Breaking News

CM योगी पर उद्धव ठाकरे की टिप्पणी का ज़िक्र कर पूछने लगीं रुबिका लियाकत, क्या इनकी भी गिरफ्तारी हो? मिला ऐसा ज़वाब

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए थे। नारायण राणे की गिरफ्तारी के बीच उनकी इस टिप्पणी को लेकर एबीपी की लाइव डिबेट के दौरान बहस छिड़ गई। इस बीच रुबिका लियाकत के कार्यक्रम में इस मसले पर तीखी बहस देखने को मिली।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी पिछले दिनों कथित तौर पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस पर रुबिका लियाकत ने भी शो पर CM योगी पर उद्धव ठाकरे की टिप्पणी का ज़िक्र कर पूछा कि क्या इनकी भी गिरफ्तारी हो? रुबिका लियाकत ने इस बीच एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा- ‘चूंकि ये नहीं पता था कि योगी आदित्यनाथ को मारने कूटने का बयान किसी और ने नहीं उद्धव ठाकरे ने दिया था तो एनसीपी के प्रवक्ता ने साफ़ कहा – भेजा जाए ऐसे बयान देने वाले को जेल… और जब पता चला….!’

लियाकत ने इसी के साथ डिबेट का एक हिस्सा शेयर किया जिसमें इस मुद्दे पर बहस चल रही थी, रुबिका लियाकत एनसीपी नेता बृजमोहन श्रीवास्तव से सवाल करती दिखीं कि ‘ ऐसा कोई भी हो उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए?’

ऐसे में एनसीपी प्रवक्ता ने जवाब में कहा कि – ‘कानून सबके लिए बराबर है मैडम।’ रुबिका लियाकत ने डिबेट में कहा- ‘मैं नहीं चाहती कि आप गिरफ्तार हो जाएं, मैं आपकी शुभचिंतक हूं। मैं इसलिए ही नाम नहीं बता रही हूं।’

इस पर एनसीपी नेता बोले- ‘कोई भी हो उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। बगैर नाम जाने मैं कह रहा हूं कि गिरफ्तारी होनी चाहिए। क्यों नहीं होना चाहिए, रिपोर्ट दर्ज कराइए गिरफ्तारी कराइए। जैसे इनके साथ हुआ है, कानून सबके लिए समान है।’

रुबिका ने पूछा- ‘तो क्या पक्का योगी आदित्यनाथ को इस शख्स को गिरफ्तार कर लेना चाहिए? मैं आपकी फैन हो गई हूं। गिरफ्तारी तो होनी चाहिए ना क्योंकि इस तरह की शब्दावली का जो इस्तेमाल करेगा तो गिरफ्तारी होनी चाहिए ना।’ इस पर एनसीपी नेता ने कहा- ‘निश्चित रूप से।’

The post CM योगी पर उद्धव ठाकरे की टिप्पणी का ज़िक्र कर पूछने लगीं रुबिका लियाकत, क्या इनकी भी गिरफ्तारी हो? मिला ऐसा ज़वाब appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3Df1TAC

No comments