Breaking News

जब पैसा नहीं है तो 24 घंटे बिजली कैसे देंगे? रजत शर्मा ने पूछा योगी आदित्यनाथ से सवाल तो मिला था ऐसा जवाब

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ सियासी हलचल भी तेज हो गई है। बीजेपी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है कि अगर बीजेपी को बहुमत मिलता है तो योगी आदित्यनाथ ही सूबे के मुख्यमंत्री बनेंगे। शनिवार दोपहर सीएम योगी आदित्यनाथ चार बजे वाराणसी पहुंचेंगे और सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के 13 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

सियासी उठापटक के बीच योगी आदित्यनाथ का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने सवाल पूछा था, ‘आप तो जनता से वायदा कर रहे हैं कि आपको 24 घंटे बिजली मिलेगी। अगर पैसा ही नहीं है तो बिजली कहां से लाएंगे?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘हम दे रहे हैं ना। हमने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती से प्रदेश के अंदर बिजली देना शुरू किया है। पहले प्रदेश के सिर्फ पांच जिलों में बिजली मिलती थी। अन्य जिले के लोगों ने क्या गुनाह किया था।’

योगी आदित्यनाथ आगे कहते हैं, ‘मैंने कहा कि पहले इन 5 जिलों की बिजली भी काटो। समाजवाद है तो समान रूप से बिजली का वितरण होना चाहिए। अब राष्ट्रवाद है तो हम सबके समान रूप से बिजली भी देंगे। 24 घंटें बिजली, तहसील में 20 घंटे की बिजली, ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे की बिजली की व्यवस्था तो हम लोग कर चुके हैं। पहले की सरकारों की तरह हमने सिर्फ सरकार भंडार खाली करने पर ही जोर नहीं दिया है। हम लोगों ने चुनिंदा लोगों को मिलने वाली सुविधाओं पर रोक लगा दी है। जहां तक पैसे का सवाल है तो ये भी कुछ खर्च कम करके संभव हो रहा है।’

आपके नाम से मुस्लिम समुदाय क्यों डरता है? योगी आदित्यनाथ ने इसका जवाब दिया था, ‘देखिये, अपराधियों को मेरे नाम से डरना ही चाहिए। यदि कोई व्यक्ति ठीक होगा तो वो मेरे नाम से क्यों डरेगा। ऐसा सिर्फ अपराधियों के साथ ही होता है। हम लोग तो हमेशा से प्रदेश में शांति चाहते हैं। यदि आप किसी विशेष समुदाय में डर की भावना की बात कर रहे हैं तो ये आपको उन्हीं से पूछना चाहिए। क्योंकि जो भी व्यक्ति सही होगा वो मुझसे कभी नहीं डरेगा। यदि कोई अपराधी होगा तो उसे हर सही व्यक्ति से डर लगेगा ही।’

The post जब पैसा नहीं है तो 24 घंटे बिजली कैसे देंगे? रजत शर्मा ने पूछा योगी आदित्यनाथ से सवाल तो मिला था ऐसा जवाब appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3rcc8SR

No comments