Breaking News

क्या सरकार चलाने ही नहीं आता? यूपी TET का पेपर लीक होने पर CM योगी पर भड़के पूर्व IAS, सपा नेता ने लगवा दिये बैनर

यूपीटीईटी परीक्षा 2021 (UP TET Paper) का आयोजन 28 नवंबर 2021 होना था। लेकिन पेपर लीक की खबर से हर तरफ हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पेपर को कैंसल किया गया। यूपी में लगातार पेपर लीक की घटना होने को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने यूपीटीईटी परीक्षा रद्द होने पर कहा- ‘अब यूपी टीईटी परीक्षा पेपर लीक की वजह से रद्द कर दी गई है। कोई परीक्षा तो ठीक से करवा लो? क्या सरकार चलाने ही नहीं आता बिलकुल? तुम्हारी अनुभवहीनता की क़ीमत क्या छात्र अपना भविष्य बर्बाद कर चुकाएगा?’

सूर्य प्रताप सिंह ने आगे भड़कते हुए कहा- ‘UP TET जिसकी परीक्षा आज 21 लाख छात्र देने वाले थे, नकल माफ़ियाओं की कृपा से उसका प्रश्नपत्र रात में ही व्हॉटसएप पर वायरल कर दिया गया। अब आनन-फानन में परीक्षा रद्द कर दी गई। वरना फिर लाखों छात्रों का भविष्य बर्बाद हो जाता। UP में नोटों से नौकरी खरीदी जा रही है। भर्ती फिर अटकी।’

पत्रकार रोहिनी सिंह ने भी योगी सरकार पर बिफरते हुए तंज कसा और कहा- ‘पहले प्री दीजिए, फिर मेंस दीजिए, फिर इंटरव्यू दीजिए, फिर पेपर लीक की खबर आएगी, परीक्षा निरस्त होगी, फिर हड़ताल कीजिए, लाठियां खाइए, फिर कोर्ट जाइए, फिर STF जांच पड़ताल करेगी, फिर CBI जांच की मांग कीजिए और गोल गोल घूमते रहिए। उत्तरप्रदेश में नौकरी पाना चक्रव्यूह भेदने जैसा है।’ तो वहीं सपा नेता आईपी सिंह ने भी सरकार पर कटाक्ष किया। इतना ही नहीं उन्होंने तो ‘उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार में नंबर 1’ के पोस्टर लगी तस्वीरें भी शेयर कीं।

आईपी सिंह ने मामले में ट्वीट कर कहा- ‘निरस्त परीक्षाओं और पेपर लीक का विश्व रिकॉर्ड बनाने पर योगी सरकार को बधाई। भ्रष्टाचार में – UP नंबर 1 है, इसलिए इसकी भी होर्डिंग लगाई जानी चाहिए। सरकार नहीं लगाएगी तो मैंने ही लगवा दी।नकल दमदार, छात्रों का बंटाधार, योगी सरकार!’

बता दें, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (यूपीटीईटी) निरस्त कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यूपी टीईटी परीक्षा के पेपर प्रयागराज में लीक हुए। जिसके बाद परीक्षा निरस्त करने का फैसला लिया गया। हालांकि इस दौरान कई केन्द्रों पर परीक्षा शुरू भी हो गई थीं। लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद पेपर कैंसल कराया गया।

The post क्या सरकार चलाने ही नहीं आता? यूपी TET का पेपर लीक होने पर CM योगी पर भड़के पूर्व IAS, सपा नेता ने लगवा दिये बैनर appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3rewlHG

No comments