क्या राकेश टिकैत BJP के सेफ्टी वॉल हैं? संदीप चौधरी के सवाल पर ऐसा था BKU नेता का ज़वाब
तीनों कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा कुछ वक्त पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं। ऐसे में अब बीकेयू नेता राकेश टिकैत से सवाल किया जा रहा है कि ‘क्या राकेश टिकैत बीजेपी की सेफ्टी वॉल हैं?’ दरअसल, न्यूज 24 के एक शो में एंकर संदीप चौधरी ने राकेश टिकैत से ये सवाल कर डाला। पत्रकार संदीप चैधरी ने पूछा-‘बीजेपी पर जो दबाव बन रहा है उसको लेकर बहुत से लोग सवाल कर रहे हैं। क्या राकेश टिकैत बीजेपी की सेफ्टी वॉल है?’
ऐसे में राकेश टिकैत ने जवाब में कहा- ‘इस तरह का प्रचार सरकार चलवाएगी। अभी सरकार की तरफ से मीडिया के माध्यम से, लोगों के माध्यम से ये प्रचार चलेगा। ये 8 दिनों का वक्त किसानों के लिए क्राइसेस वाला होगा। किसानों को इसका डटकर मुकाबला करना होगा। किसानों को इसका जवाब देना होगा। उनकी जो फसलें आधे रेट पर बिक रही हैं उसके लिए वे तैयार रहें और हताश होने की जरूरत नहीं है किसानों को।’ ऐसे में एंकर ने कहा- ‘मतलब राकेश टिकैत आप कह रहे हैं कि अभी किसानों को लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना पड़ेगा।’
ज्ञात हो, संयुक्त किसान मोर्चा की मंगलवार को बैठक हुई थी जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार एमएसपी के मुद्दे पर किसानों से सीधे बात करे। सरकार हमसे बातचीत नहीं करना चाहती है। जबकि दूसरी तरफ तीनों कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं।
वहीं बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने वरिष्ठ पत्रकार अमिश देवगन से बातचीत की थी, जिसमें राकेश टिकैत से सवाल किया गया था कि ‘चचाजान ही नहीं, किसान आंदोलन के बाद महबूबा मुफ्ती भी कह रही हैं कि धारा 370 पर भी फैसला होना चाहिए। बताइये? 370 और महबूबा मुफ्ती का इससे क्या लेना देना है?’
ऐसे में राकेश टिकैत ने जवाब दिया था, ‘हमारा इन सब चीजों से क्या मतलब है। चुनाव आने वाले हैं तो आप लोग और सरकार इस पर फैसला करें। पहले सरकार ने एक साल तक इस आंदोलन को चलने ही क्यों दिया था? हम इस मुद्दे पर बात ही नहीं करना चाहते हैं। हमारे से आप किसान को लेकर सवाल करो।’
The post क्या राकेश टिकैत BJP के सेफ्टी वॉल हैं? संदीप चौधरी के सवाल पर ऐसा था BKU नेता का ज़वाब appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/32LBpcx
No comments