Amitabh Dayal Death: अमिताभ दयाल का 51 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन
51 वर्षीय अभिनेता-फिल्म निर्माता अमिताभ दयाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अभिनेता की पत्नी और फिल्म निर्माता मृणालिनी पाटिल ने इंडियन एक्सप्रेस से इस खबर की पुष्टि की है। उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पाटिल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “आज सुबह 4.30 बजे उनका निधन हो गया, 17 जनवरी को दिल का दौरा पड़ने के बाद वे पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में थे। फिर उनका कोविड -19 टेस्ट भी पॉजिटिव आया था हालांकि बाद में फिर से टेस्ट हुए तो रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। “
उन्होंने आगे बताया, “हम मुंबई में उनका अंतिम संस्कार करेंगे। अमिताभ का परिवार छत्तीसगढ़ से है इसलिए हम अंतिम संस्कार से पहले उनके रिश्तेदारों के आने का इंतजार कर रहे हैं।”
इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी पोस्ट में दयाल ने अस्पताल से अपना एक वीडियो शेयर किया था और कभी हार न मानने का मैसेज दिया था। उन्होंने लिखा था, “कभी हार मत मानो..भगवान आपको सर्वश्रेष्ठ देने के लिए इंतजार कर रहे हैं। लड़ते रहो।”
जब एक्टर अस्पताल में थे उस वक्त उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था. हॉस्पिटल में अपने बेड पर बैठे हुए उन्होंने इस वीडियो को शूट किया था और बताया था कि वह कोरोना संक्रमित भी हैं। ऐसे में वह थोड़ा कमजोर महसूस कर रहे हैं. एक्टर ने वीडियो में कहा था- ‘नमस्ते दोस्तों मैं अमिताभ दयाल, आज 8वां दिन है मेरा कोविड से लड़ते लड़ते, जिंदगी में लड़ना मत छोड़िए। कोई आत्म सम्मान के लिए लड़ता है, कोई आत्म रक्षा के लिए, हम कोविड के लिए लड़ रहे हैं। नेवर गिवअप’ उनका ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर तमाम लोग उनकी आत्मा की शांति की कामनाएं कर रहे हैं।
दयाल ने ओम पुरी के साथ ‘कागार: लाइफ ऑन द एज’ (2003), भोजपुरी फिल्म ‘रंगदारी’ (2012) और राज बब्बर की ‘धुन’ (2013), अमिताभ बच्चन की ‘विरुध’ (2005) जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने पी. आकाश की ‘दिल्लगी… ये दिल्लगी’ (2005) में भी काम किया, इस फिल्म ने धर्मेंद्र, रति अग्निहोत्री और कपिल देव थे। दयाल अपने पीछे परिवार में अपनी बेटी और पत्नी मृणालिनी को छोड़ गए हैं।
The post Amitabh Dayal Death: अमिताभ दयाल का 51 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/dwSufXyeH
No comments