विवाद के बीच सब्यसाची मुखर्जी ने मंगलसूत्र का विज्ञापन लिया वापस, मध्य प्रदेश के मंत्री ने दिया था 24 घंटे का अल्टीमेटम
डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी विवाद के बीच मंगलसूत्र का विज्ञापन को वापस ले लिया है, उन्होंने कहा कि विज्ञापन पर उपजे विवाद और समाज के एक वर्ग के अपमानित महसूस करने पर बेहद दुखी महसूस कर रहे हैं। बताते चलें की मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलसूत्र के इस विज्ञापन को आपत्तिजनक और अश्लील करार देते हुए इसे हटाने के लिए रविवार को 24 घंटे का ‘अल्टीमेटम’ दिया था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर वह इसे 24 घंटे में नहीं हटाएंगे तो उनके खिलाफ मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने डिजाइनर सब्यसाची का मंगलसूत्र वाला विज्ञापन देखा जोकि बेहद आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो आभूषणों में मंगलसूत्र का सबसे ज्यादा महत्व है और जिस तरीके से हिंदू धर्म व उसके प्रतीकों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। उसको देखते हुए मैं सब्यसाची को अल्टीमेटम दे रहा हूं कि 24 घंटे के अंदर विज्ञापन हटाएं वरना केस दर्ज होगा साथ ही वैधनिक कार्रवाई के लिए अगल से फोर्स भेजी जाएगी।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि मंगलसूत्र का पीला हिस्सा मां पार्वती का प्रतीक और काला हिस्सा भगवान शिव का स्वरुप, शिव की कृपा से जहां महिला और उसके पति की रक्षा होती है तो मां पार्वती के आशीर्वाद से वैवाहिक जीवन में सुख और शांति रहती हैं। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में इन बातों को नजरअंदाज करते हुए इसको आपत्तिजनक तरीके से परोसा जा रहा है जोकि बिल्कुल स्वीकार नहीं होगा।
मिश्रा ने इससे पहले डाबर इंडिया लिमिटेड के उत्पाद फेम क्रीम ब्लीच के विज्ञापन में एक समलैंगिक महिला जोड़े को करवा चौथ मनाते हुए और एक-दूसरे को छलनी से देखते हुए दिखाये जाने को भी आपत्तिजनक बताया था। मंत्री ने कंपनी पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद डाबर ने पिछले सप्ताह उक्त विज्ञापन वापस ले लिया था।
सब्यसाची के मंगलसूत्र विज्ञापन में गहरे गले की पोशाक एवं मंगलसूत्र पहने एक महिला को एक व्यक्ति के साथ अंतरंग स्थिति में दिखाया गया है। डिजाइनर द्वारा इस तस्वीर को साझा किये जाने के बाद विवाद पैदा हो गया था और सोशल मीडिया के यूजर्स ने इसे असभ्य और हिन्दू संस्कृति के खिलाफ बताया था।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं पहले भी चेतावनी दे चुका हूं और ये जो डिजाइनर हैं, सब्यसाची मुखर्जी, इनको व्यक्तिगत रूप से मैं चेतावनी दे रहा हूं और 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दे रहा हूं। अगर 24 घंटे में उन्होंने यह आपत्तिजनक एवं अश्लील विज्ञापन नहीं हटाया तो उनके खिलाफ मामला दर्ज होगा। कानूनी कार्रवाई होगी।’’ मंत्री की चेतावनी पर डिजाइनर की ओर से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
The post विवाद के बीच सब्यसाची मुखर्जी ने मंगलसूत्र का विज्ञापन लिया वापस, मध्य प्रदेश के मंत्री ने दिया था 24 घंटे का अल्टीमेटम appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3nKpiDl
No comments