कांग्रेस को 70 साल लगे थे पेट्रोल को 70 रुपये तक लाने में- PM मोदी पर बरसे कांग्रेस नेता, बॉलीवुड एक्टर ने भी घेरा
दिवाली से पहले जनता को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ौतरी के बीच अब एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में भी इजाफा कर दिया गया है। LPG गैस सिलेंडर 266 रुपए महंगा हो गया है। ऐसे में इस खबर पर सपा नेता आईपी सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। तो वहीं कांग्रेस नेता ने भी बीजेपी सरकार पर कटाक्ष किया है। इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर केआरके ने भी मोदी सरकार पर चुटकी ली है।
सपा नेता आईपी सिंह ने कहा- ‘आज घरेलू गैस सिलेंडर के दाम लखनऊ में 937.50 पैसे हो गए। अमीर हो या गरीब सब्सिडी अब किसी को नहीं मिलती। पीएम ने चिल्लाकर कह रहे थे। हम घर-घर धुंए से राहत दे दी हैं। गांवों में 99% जनता पारंपरिक ईधन की ओर लौट गई है। उसमें गोबर के कंडे और जलौनी लकड़ियां शामिल हैं।’
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने भी देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल-गैस के दामों में बढ़त को लेकर कहा- ‘कांग्रेस को लगभग 70 साल लगे थे, पेट्रोल को 70 रुपए लीटर तक लाने में, राष्ट्रवादी संघियों ने 7 सालों में ही पेट्रोल 120 रुपए लीटर पहुंचा दिया।आखिर ये कैसा ‘राष्ट्रवाद’?’ अपनी अगली पोस्ट में उन्होंने कहा- ‘विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को जबरन गले लगाने वाले भारत के प्रधानमंत्री ने आखिरी बार गरीबों को ‘गले लगाकर’ उनका दर्द कब सुना था?’
इधर, एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके ने भी मोदी सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा- ‘मैं तो सेल्यूट करता हूं मोदी जी को कि उन्होंने दिवाली में गैस सिलेंडर के रेट बढ़ा दिए 266 रुपए। ये इस बात का सबूत है कि मोदी जी हिंदू-मुस्लिम में भेदभाव नहीं करते।’ तो वहीं फिल्म डायरेक्टर अविनाश दास ने लिखा- ‘ये तो हैप्पी दिवालिया हो गया।’
बताते चलें, इसमें राहत की बात यह है कि यह बढ़ोत्तरी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में हुई है। फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
कमर्शियल सिलेंडर के बढ़े दामों के चलते अब दिल्ली में यह 2000 रुपये के पार पहुंच गया है। इसके पहले यह 1734 रुपये था। वहीं मुंबई में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर, जो पहले 1683 रुपये में मिलता था वहीं अब 1950 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा कोलकाता में इंडेन गैस सिलेंडर 2073.50 रुपये और चेन्नई में 2133 रुपये का हो गया है।
The post कांग्रेस को 70 साल लगे थे पेट्रोल को 70 रुपये तक लाने में- PM मोदी पर बरसे कांग्रेस नेता, बॉलीवुड एक्टर ने भी घेरा appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3pYE0sQ
No comments