शुभ काम में देरी क्यों? मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के पद छोड़ने वाले बयान पर फ़िल्ममेकर का तंज़; जावेद अख़्तर को भी घेरा
किसान आंदोलन पर अपने बयानों से मोदी सरकार के खिलाफ बोलने वाले मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक इन दिनों खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं। अब सत्यपाल मलिक ने कहा है कि जब उन्हें लगेगा कि जिन्होंने उन्हें पदभार संभालने का अधिकार दिया है उनका भी यही विचार है, तो वे इस्तीफा दे देंगे। सत्यपाल मलिक के इस बयान पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कटाक्ष किया है। सत्यपाल मलिक के बयान को री-ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा- ‘शुभ काम में देरी क्यों? देश के हित में आपको तुरंत इस्तीफ़ा दे देना चाहिए!’
अशोक पंडित ने एक और पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने सत्यपाल मलिक के उस बयान पर गुस्सा जाहिर किया था। अशोक पंडित ने लिखा था- ‘सत्यपाल मलिक ने कहा कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया होता तो उनका हाल भी इंदिरा गांधी, जनरल वैद्य और जनरल डायर जैसा होता। उन्हें अपने इस गैर जिम्मेदाराना बयान के लिए इस्तीफा देना चाहिए।’
ममता बनर्जी और जावेद अख्तर की तस्वीर को शेयर कर कसा तंज: अशोक पंडित ने एक और पोस्ट किया जिसमें ममता बनर्जी और जावेद अख्तर नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अशोक पंडित ने कहा- ‘काश..जावेद साहब ममता बनर्जी से पोस्ट असेंबली इलेक्शन हिंदुओं के नरसहंगार और निर्वासन के बारे में पूछ रहे होंगे! वैसे सोचने में क्या जाता है?’ इस तस्वीर पर ढेरों लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए।
विशाल मित्तल नाम के यूजर ने कहा- ‘आप गलत समझ रहे हैं, अख्तर साहब शायद मोहतरमा को डांट रहे हैं और समझा रहे हैं कि बंगाल में हिन्दुओं के संहार ऐसे खुलेआम करने कि बजाय अगर वो उनसे सलाह कर लेती तो वो उन्हें एक शानदार स्क्रिप्ट दे देते। उस पर धर्मनिरपेक्षता का एक झूठा, परंतु सुंदर बुर्का पहना देते।’ क्लाइमेट नाम के अकाउंट से कमेंट आया- ‘इनसे अच्छे अच्छे गीतकार और स्टोरी राइटर हैं, जो कि मानवता के लिए हमेशा आगे बढ़ते हैं।’
विनय शर्मा नाम के यूजर ने कहा- ‘सत्य और न्याय, यह शब्द इन्हें शोभा नहीं देते। बीजेपी के कार्यकर्ताओं से प्रतिशोध में झुलसे आप CAA के विरुद्ध खड़े होकर हिन्दुओं और सिक्खों पर अफ़ग़ानिस्तान बांग्लादेश में हुए जुल्मों पर चुप रहे आप। आपकी सत्य और न्याय से निष्ठा सिर्फ़ उतनी है जितनी बिल्ली की चूहे से।’
The post शुभ काम में देरी क्यों? मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के पद छोड़ने वाले बयान पर फ़िल्ममेकर का तंज़; जावेद अख़्तर को भी घेरा appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3oXvA34
No comments