Breaking News

‘मुझे गुस्सा आया-तकलीफ हुई थी’ अमिताभ बच्चन की ये बात सुन सलीम खान को लगा था धक्का, तब से रिश्तों में आ गई थी कड़वाहट!

मेगास्टार अमिताभ बच्चन के करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है ‘शोले’। इस फिल्म के बाद से अमिताभ के करियर में 4 चांद लग गए थे। फिल्म की स्क्रिप्ट सलीम खान और जावेद अख्तर ने मिलकर लिखी थी। वहीं अमिताभ बच्चन की जगह पहले फिल्ममेकर इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा को ले रहे थे। कहा जाता है कि तब फिल्म डायरेक्टर रमेश सिप्पी से धर्मेंद्र ने सिफारिश कर अमिताभ बच्चन को ये रोल दिलवाया था। ये फिल्म बनकर रिलीज हुई और बाद में इस फिल्म का एक-एक डायलॉग और कलाकार फेमस हो गया था।

लेकिन फिल्म रिलीज के बाद जावेद अख्तर और अमिताभ बच्चन के रिश्तों में बड़े बदलाव आ गए थे। खबरों के मुताबिक जावेद अख्तर अमिताभ की एक बात से बेहद नाराज हो गए थे। दरअसल, 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘शोले’ के बाद एक अवॉर्ड फंक्शन का ये किस्सा है। उस वक्त धर्मेंद्र को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया था। उस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्त ‘वीरू’ की खूब तारीफ की थी। तब अमिताभ ने कहा था कि फिल्म ‘शोले’ उन्हें धर्मेंद्र के कारण मिली थी। ये बात जब उस दिन सलीम खान ने फंक्शन में बैठे हुए सुनी तो वह बड़े हैरान रह गए।

उस दिन तो उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन एक पुराने इंटरव्यू में सलीम खान ने इस बात का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि फिल्म ‘शोले’ के लिए उन्होंने ही अमिताभ का नाम सजेस्ट किया था। साथ ही सलीम खान ने ये भी बताया था- ‘ये एक फंक्शन की बात है, अमिताभ ने वहां कहा था कि शोले उन्हें धर्मेंद्र की वजह से मिली है। तो मुझे इस बात से बहुत दुख पहुंचा, तकलीफ हुई। मुझे बहुत गुस्सा आया था। उनके करियर के शुरुआती दौर में मैं हमेशा उनके सपोर्ट में खड़ा रहा और उनकी हर जगह मुनासिब हो सिफारिश की थी। ‘

सलीम ने बताया था- ‘जब फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ते वक्त हमने रमेश सिप्पी के सामने अमिताभ का नाम रखा तो पहले वह माने नहीं। क्योंकि उस वक्त तक अमिताभ बच्चन ने ऐसा कुछ काम स्क्रीन पर नहीं किया था। वह स्क्रीन पर प्रॉफेसर, डॉक्टर बन कर आए थे। मेरे ख्याल से शायद उस वक्त तो उन्हें भी खुद पर भरोसा न हो कि वह ऐसे ‘जय’ और एक्शन को कर सकते हों।’

The post ‘मुझे गुस्सा आया-तकलीफ हुई थी’ अमिताभ बच्चन की ये बात सुन सलीम खान को लगा था धक्का, तब से रिश्तों में आ गई थी कड़वाहट! appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3r5iy64

No comments