Breaking News

इज्जत बचानी है तो भाजपा छोड़ बाहर आ जाएं- पूर्व IAS ने दी केशव प्रसाद मौर्य को सलाह; दिया आडवाणी-कल्याण सिंह का उदाहरण

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सोमवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव बीजेपी कमल के फूल के नेतृत्व में लड़ेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम नहीं लिया जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शूरू हो गई है। कुछ दिनों पहले ही गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि अगली बार भी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें इसके लिए योगी आदित्यनाथ का दोबारा मुख्यमंत्री बनना जरूरी है। दोनों नेताओं के विरोधाभासी बयानों को लेकर पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने टिप्पणी की है।

सूर्य प्रताप सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में केशव प्रसाद मौर्या को बीजेपी छोड़ने की सलाह दे डाली है। उनका कहना है केशव प्रसाद मौर्या को लाल कृष्ण आडवाणी बनना है या कल्याण सिंह, वो खुद तय करें।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘केशव प्रसाद मौर्या को आडवाणी बनाना है या स्वाभिमानी कल्याण सिंह, खुद तय करें। अपनी इज्जत बचानी है तो आज समय है, लात मारकर BJP से बाहर आएं और हीरो बन जाएं। खिसियानी बिल्ली बनकर खंभा नोचने या स्टूल पर बैठने से बची खुची इज्जत भी तेजी से जा रही है।’

सूर्य प्रताप सिंह की टिप्पणी पर यूजर्स भी अपनी राय दे रहे हैं l बीइंग सुशील नाम के एक यूजर ने लिख, ‘जब केशव मौर्या को स्टूल की जगह सोफा मिलने लगे तब समझ जाना कि BJP ने UP चुनाव की तैयारी शुरू कर दी हैl’ कुलदीप शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘जहां से गए थे वही वापस आ जाएं, सम्पूर्ण सम्मान मिलेगा। बाकी बीजेपी में इनकी क्या हालत है इन्हें भी पता है। और पिछड़ा समाज के लिए अगर कुछ करना चाहते हैं तो सपा जॉइन करे, वरना मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे।

बहरहाल, केशव प्रसाद मौर्या ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी 300 का आंकड़ा पार करेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में 2024 के लोकसभा चुनाव की लड़ाई होने वाली है क्योंकि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है। पिछले चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में अपनी भूमिका पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम उप मुख्यमंत्री हैं, योगी जी मुख्यमंत्री, स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश अध्यक्ष और डॉ, दिनेश शर्मा उप मुख्यमंत्री के रूप में हैं। इस हिसाब से भाजपा की टीम 2017 से ज्यादा समर्थ है।’

300 सीटों के आंकड़े को पार करने के दावे पर उन्होंने कहा, ‘इस आंकड़े को पार करने में मुझे कोई संशय नहीं दिखाई देता। हम मानते हैं कि 2022 के चुनाव और 2024 के चुनाव एक-दूसरे के पूरक सिद्ध होंगे। इसलिए 2022 में भाजपा का कार्यकर्ता जी जान लगाकर लड़ेगा और भाजपा को जिताएगा।’

The post इज्जत बचानी है तो भाजपा छोड़ बाहर आ जाएं- पूर्व IAS ने दी केशव प्रसाद मौर्य को सलाह; दिया आडवाणी-कल्याण सिंह का उदाहरण appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3nS4WYz

No comments