Breaking News

Lata Mangeshkar Funeral: शाहरुख खान का वीडियो शेयर कर BJP नेता ने पूछा- क्या इन्होंने थूका? भड़कीं स्वरा भास्कर

Shah rukh khan At Lata Mangeshkar Funeral: स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में तड़के 6 फरवरी को निधन हो गया। रविवार को राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान देश भर के तमाम दिग्गज और वीवीआईपी लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे। ऐसे में शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो गया है।

शाहरुख खान ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर के सामने फातेहा पढ़ा और मास्क हटा कर दुआ फूंकी। किंग खान का ये वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी नेता अरुण यादव ने सवाल किया क्या इसने थूका? हरियाणा बीजेपी के आईटी एंड सोशल मीडिया हेड अरुण यादव का ये ट्वीट मिनटों में वायरल हो गया और तमाम सेलेब्स ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया।

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अरुण यादव का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘हर रोज़ ये नफ़रती चिंटू अपनी नफ़रत को जहालत में छुपाकर अपनी तंग दिली का सबूत देते हैं। शाहरुख़ तो फिर भी दुआ फूंक रहे हैं पर इन नफ़रती लोगों की मानसिकता इस देश से बाहर थूके जाने लायक़ ही है!’

कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने अरुण यादव के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘प्रिय @ShahnawazBJP जी एवं बीजेपी में मौजूद सभी नेतागण, क्या आप लोगों के अंदर अंतरात्मा की आवाज़ जीवित है या वो भी शाखा में गिरवी रखकर आये है? किसी के अंतिम संस्कार में इंसानियत की इस सबसे खूबसूरत तस्वीर पर इस जहरीले व्यंग्य का समर्थन कर आप राजनीति को किस स्तर तक लेकर जाएंगे?’

शाहरुख खान और उनके मैनेजर पूजा डडलानी के एक तस्वीर इस फ्यूनरल से वायरल हो रही है। तस्वीर में शाहरुख खान दुआ करते दिखाई दे रहे हैं तो पूजा हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रही हैं। ये तस्वीर बेहद पसंद कि जा रही है और इसे भारत की असली खूबसूरती बताया जा रहा है। फिल्म मेंकर अकोश पंडित ने शाहरुख खान की ये तस्वीर शेयक करते हुए लिखा, ‘लता मंगेशकर जी के अंतिम संस्कार में थूकने का झूठा आरोप लगाकर शाहरुख खान को निशाना बनाने वाले लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए। उन्होंने प्रार्थना की और उनकी आगे की यात्रा में सुरक्षा और आशीर्वाद के लिए उनके पार्थिव शरीर को फूंक दिया। हमारे जैसे देश में ऐसी सांप्रदायिक गंदगी के लिए कोई जगह नहीं है।’

पत्रकार गार्गी रावत ने अरुण यादव के विवादित ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘SRK द्वारा एक दुआ फूंकने का एक मार्मिक इशारा जानबूझकर थूकने के रूप में गलत समझा जा रहा है। अज्ञानता और द्वेष। समानता की सबसे बड़ी मूर्ति इस जानबूझकर की गई नफरत को फैलने नहीं देगी।’

प्रोड्यूसर प्रिया गुप्ता ने अरुण यादव के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए लिखा, ‘इसे दुआ कहते हैं…’

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आप केवल एक धर्मांध नहीं बल्कि ऐसे नफरती इंसान हैं जो एक दुआ को मोड़ने के लिए दिवंगत आत्मा के सम्मान में नफरत फैलाने का काम कर रहे है। इसके बारे में सोचो लोगों, क्या हम बुराई को जीतने देंगे?’

बता दें कि लता मंगेशकर बीती 8 जनवरी से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं और लगातार उनका इलाज चल रहा है. शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया. इसके बाद रविवार तड़के ही उन्होंने आखिरी सांस ली।

The post Lata Mangeshkar Funeral: शाहरुख खान का वीडियो शेयर कर BJP नेता ने पूछा- क्या इन्होंने थूका? भड़कीं स्वरा भास्कर appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/oTlO0km

No comments