Breaking News

यासीन मलिक जेल में है, उसका एजेंडा चलाने के लिए फैक्टचेकर दोस्त हैं- विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट तो मिले ऐसे जवाब

आल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर पुलिस हिरासत में हैं और उनके ऊपर देश के कई राज्यों में कर्स दर्ज हो चुका है। जुबैर को लेकर लोगों की राय दो भागों में बंटी हुई है। कुछ लोग उन्हें रिहा करने की मांग कर रहे हैं जबकि कुछ कठोर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। इसी बीच फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर तंज कसा है। 

विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट: विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा कि “यासीन मलिक जेल के अंदर है लेकिन उसके अधूरे एजेंडे को अंजाम देने के लिए उसके फैक्ट चेकर दोस्त हैं। बताओ सही है या गलत?” हालांकि इस ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री ने मोहम्मद जुबैर का नाम तो नहीं लिया लेकिन लोग उन्हीं से जोड़कर इस ट्वीट को देख रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: अजित सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये कॉरपोरेट्स हैं मीडिया नहीं, ये फेक-चेकर्स हैं। वे तथ्यों को छिपाकर या तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं, आधे-अधूरे तथ्य बनाते हैं।’ देबजानी भट्टाचार्य ने लिखा कि ‘टाइमलाइन बताती है कि जो कुछ भी हो रहा है वह यासीन मलिक की गिरफ्तारी का नतीजा है।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘बिल्कुल सच। जुबैर के कई वामपंथ देशों में अभिभावक हैं। निश्चित रूप से बहुत बड़ी योजना है।’ सुनील गुप्ता ने लिखा कि ‘पूरे देश में इतनी सारी कैंसर कोशिकाएं हो गई है कि हमें तेजी से कीमोथेरेपी की भारी खुराक की जरूरत है। सुभाष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपने कश्मीर पंडितो के दुख को दिखाकर सिर्फ पैसे ही बटोरे और कुछ किया?’

बता दें कि अलगाववादी नेता यासीन मलिक के टेरर फंडिंग में दोषी पाए जाने पर NIA की स्पेशल कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। इतना ही नहीं, दिल्ली की NIA कोर्ट ने यासीन मलिक पर 10 लाख का जुर्माना भी लगाया है। NIA की मांग थी कि यासीन मलिक को फांसी की सजा दी जाए। यासीन मलिक ने केस की सुनवाई के दौरान कबूल किया था कि वह कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल था। यासीन मलिक प्रतिबंधित जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) का चीफ है। 



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/B8m5YQK

No comments