Breaking News

स्वरा भास्कर ने अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर ली थी चुटकी, अब मोहम्मद जुबैर के अरेस्ट पर भड़कीं; पुराना ट्वीट दिखा लोग करने लगे ट्रोल

ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं। जुबैर की गिरफ्तारी पर खूब बवाल मचा, लोग रिहाई की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं, दिल्ली पुलिस जुबैर को लेकर हाल ही में सीतापुर पहुंची थी। जिस पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने नाराजगी दिखाई थी। हालांकि अब स्वरा भास्कर का पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग खिंचाई कर रहे हैं।

स्वरा भास्कर के दो ट्वीट एक साथ वायरल हो रहे हैं। एक ट्वीट में स्वरा भास्कर अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर हंसती नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरे ट्वीट में स्वरा भास्कर मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी को दुर्भाग्यपूर्ण बता रही हैं और अपना आक्रोश व्यक्त कर रही हैं। स्वरा के दोनों ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए आशुतोष दुबे ने पूछा कि “क्यों स्वरा? सब ठीक है ना?”  

लोगों की प्रतिक्रियाएं: महेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दोनों की पत्रकारिता में रात दिन का अंतर है। एक सत्ता को खुश करने में लगा हुआ है तो दूसरा सत्ता के खिलाफ।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘जनता को पता है कि ये सेलेक्टिव मुद्दा उठाते हैं।’ राव साहब नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कौन है ये स्वरा भास्कर, जहां जरूरत होती है वहां किसी की आवाज भी नहीं निकलती।’

धर्मवीर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अर्नब आपराधिक केस में अरेस्ट हुए जबकि ज़ुबैर पत्रकारिता के कारण अरेस्ट हुआ है।’ पंकज मिश्रा ने लिखा कि ‘समझ में नहीं आता कि हम उन लोगों पर इतना ध्यान क्यों देते हैं जो अपने निहित स्वार्थ के लिए किसी विशेष ग्रुप से लाभ प्राप्त करते हैं।’

सिद्धार्थ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘रामायण के कुछ पात्रों की मैं कल्पना आज के कुछ लोगों में करता हूं ,जिसमे ये महिला, मुझे दासी मंथरा नजर आती है, जो अपने हित में अपनों को ही बर्बाद कर जाती है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘इनको किसी से मतलब नहीं है बस इन्हें पॉपुलर होना है, सुर्ख़ियों में रहना है, कैसे भी!’

बता दें कि मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहात करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। जुबैर को जिस ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया गया है वह ट्वीट पुराना है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जब जुबैर पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उन्होंने अपना फोन फॉर्मेट कर लिया था। इसी के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/V2hp4LQ

No comments