उज्जैन में शुरू हुई अक्षय की ‘ओ माय गाड 2’ की 17 दिन की शूटिंग
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘ओ माय गाड’ की 17 दिन की शूटिंग मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुरू की। शूटिंंग से पहले ट्वीट कर हर हर महादेव का उच्चार करते हुए अक्षय कुमार ने भगवान शिव का आशीर्वाद भी लिया। फिल्म की शूटिंग उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, राम घाट, काल भैरव मंदिर के अलावा टावर चौक में की जाएगी। यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी की प्रमुख भूमिका वाली ‘ओ माय गाड 2’ का निर्देशन अमित राय कर रहे हैं। हाल ही में अक्षय ने अपनी फिल्म ‘राम-सेतु के एक शेड्यूल की शूटिंग भी पूरी की है। उनको लेकर एक और फिल्म ‘गोरखा’ की घोषणा भी की गई है।
रणबीर अगले महीने से करेंगे ‘ब्रह्मास्त्र’ के अंतिम दौर की शूटिंग
करोना के कारण शूटिंग शेड्यूल लड़खड़ाने के बाद अब ‘ब्रम्हास्त्र’ के अंतिम दौर की शूटिंग नवंबर से शुरू की जाएगी। इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों के अलावा एक गाने का फिल्मांकन भी होगा। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी मिलकर कर रहे हैं। फिल्म में सुपर हीरो बने रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट होंगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी राय, नागार्जुन, प्रतीक बब्बर आदि की महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं। अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान विशेष भूमिका में नजर आएंगे।
ऋत्विक ने ‘विक्रम वेधा’ की रीमेक पर बनने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू की
विजय सेतुपति और आर माधवन की तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ पर बनने वाली हिंदी फिल्म की शूटिंग यूएई में शुरू हो गई है। हाल में इस फिल्म के लिए ऋत्विक रोशन ने मारधाड़ के कुछ दृश्यों की शूटिंग निपटाई। फिल्म के एक्शन डाइरेक्टर के साथ ऋत्विक की फोटो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुई है। फिल्म में ऋत्विक रोशन के साथ सैफ अली खान की जोड़ी है। तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ 2017 में रिलीज हुई थी और साल की सुपर हिट फिल्म साबित हुई थी। फिल्म का निर्देशन पुष्कर और गायत्री की जोड़ी ने किया था, जो हिंदी में बन रही फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट और वाय नाट स्टूडियो के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण नीरज पांडे की कंपनी कर रही है। यह विक्रम और बेताल की मशहूर कथा से प्रभावित है। फिल्म में सैफ अली खान इंस्पेक्टर और ऋत्विक रोशन गिरोह सरगना की भूमिका निभा रहे हैं।
‘भीड़’ में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी भूमि पेडणेकर
अभिनेत्री भूमि पेडणेकर फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म ‘भीड़’ में अभिनेता राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म सामाजिक राजनीतिक पृष्ठभूमि पर होगी। इस फिल्म का निर्माण संयुक्त तौर पर सिन्हा और भूषण कुमार कर रहे हैं, जो पहले भी सिन्हा की फिल्म ‘थप्पड़’ के निर्माण में शामिल थे। अनुभव का कहना है कि पेडणेकर ‘भीड़’ के किरदार के लिए बिल्कुल सही हैं क्योंकि वह एक ऐसी महिला हैं जिनकी अपनी एक समझ है और यही गुण इस किरदार में चाहिए। उनसे बेहतर कलाकार इसके लिए नहीं मिल सकता।’ पेडणेकर ‘सांड की आंख’, ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में होगी, जहां सिन्हा ने हाल में शूटिंग के लिए जगहों की पहचान की है।
The post उज्जैन में शुरू हुई अक्षय की ‘ओ माय गाड 2’ की 17 दिन की शूटिंग appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3mn74YQ
No comments