Breaking News

समझ नहीं आता, जश्न-ए-रिवाज से परेशानी क्या है? फैब इंडिया के विज्ञापन हटाने पर बोले जावेद अख्तर, मिलने लगे जवाब

कपड़ों के भारतीय ब्रांड फैब इंडिया ने कपड़ों का एक कलेक्शन जारी किया था, जिसे उसने जश्न-ए-रिवाज का नाम दिया था। इस नाम को लेकर भाजपा नेताओं और हिंदू संगठनों में आक्रोश देखने को मिला, साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि दिवाली को उर्दू नाम देकर फैब इंडिया ने हिंदू त्योहार का अपमान किया है। विरोध के बाद फैब इंडिया ने वह विज्ञापन वापस ले लिया। इस बात को लेकर अब मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने ट्वीट किया और कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि इससे परेशानी क्या है?

जश्न-ए-रिवाज विज्ञापन को लेकर किया गया जावेद अख्तर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। मशहूर लेखक ने ट्वीट में लिखा, “मैं इस बात को समझ पाने में असमर्थ हूं कि लोगों को आखिर फैब इंडिया के ‘जश्न-ए-रिवाज’ से परेशानी क्या है। इसका अंग्रेजी अर्थ और कुछ नहीं बल्कि ‘परंपराओं का त्योहार’ है।”

जावेद अख्तर ने ट्वीट में आगे लिखा, “किसी को भी इससे क्यों और कैसे परेशानी हो सकती है। यह वाकई में पागल कर देने वाला है।” उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर ने भी खूब कमेंट किये। निखिल जाधव नाम के यूजर ने लिखा, “मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इसके अलावा उनके पास है ही क्या? यह भाषा भारतीय भूमि में जन्मी है, स्वतंत्रता सेनानियों और कवियों द्वारा पसंद की गई है।”

अनुराग नाम के यूजर ने जावेद अख्तर के ट्वीट पर आपत्ति जाहिर करते हुए लिखा, “इसका नाम जश्न-ए-रिवाज क्यों होना चाहिए, दिवाली क्यों नहीं? त्योहारों का नाम आखिर बदलना ही क्यों है?” आशीष नाम के यूजर ने लिखा, “उर्दू भाषा सभी भारतीयों की सांस्कृतिक विरासत है और यह किसी एक धर्म से ताल्लुक नहीं रखती।”

एक यूजर ने जावेद अख्तर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “ये वही लोग हैं, जिन्हें इंडियन बुलाने पर ऐतराज है। हैप्पी बर्थ डे बोलने पर ऐतराज है। कोई भी डे मनाने से ऐतराज है। उनका कुछ नहीं हो सकता है, छोड़िए इन्हें।”

बता दें कि फैब इंडिया के ‘जश्न ए रिवाज’ विज्ञापन पर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट किया था और लिखा था, “दीपावली जश्न-ए-रिवाज नहीं है। ये हिंदू त्योहारों का अब्राह्मीकरण है। फैब इंडिया जैसे ब्रांड को यह कदम ठाने के लिए कीमत चुकानी पड़ेगी।”

The post समझ नहीं आता, जश्न-ए-रिवाज से परेशानी क्या है? फैब इंडिया के विज्ञापन हटाने पर बोले जावेद अख्तर, मिलने लगे जवाब appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3pLkOyU

No comments