Breaking News

लोकतंत्र के स्तंभ कमजोर किये जा रहे हैं- राहुल गांधी ने किया ट्वीट, फिल्ममेकर बोले- आपातकाल लगाने वाले बेशर्मी से प्रवचन दे रहे हैं

देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की आज जयंती है। सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को नाडियाड में हुआ था। उनकी जयंती के इस खास मौके पर पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि आज हमारे लोकतंत्र के सभी स्तंभ को कमजोर किया जा रहा है। उनके इस ट्वीट पर अब फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी जवाब दिया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए ट्वीट में लिखा था, “आज जब हमारे लोकतंत्र के सभी स्तंभ कमजोर किये जा रहे हैं। हमें सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करना होगा। इन स्तंभों का निर्माण करने वाले कांग्रेस नेताओं में से एक महत्वपूर्ण आवाज उनकी भी थी। लोकतंत्र की रक्षा करना ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने लिखा, “आपातकाल लगाने वाले बेशर्मी से लोकतंत्र के स्तंभों पर प्रवचन दे रहे हैं। 70 सालों तक सिर्फ अपने नेहरू गांधी परिवार का राग अलापने वालों को पीएम नरेंद्र मोदी जी ने वल्लभभाई पटेल जी के बारे में कुछ कहने के लिए मजबूर कर दिया है। दिल पर पत्थर रखा हुआ है।”

राहुल गांधी के अलावा फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट पर भी तंज कसा था। दरअसल, प्रियंका गांधी ने ट्वीट में सरदार वल्लभभाई पटेल का जिक्र करते हुए लिखा था, “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने बारदोली सत्याग्रह में किसानों के हक, स्वाभिमान और सम्मान की आवाज बुलंद की।”

प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा था, “उनका संघर्ष हमें किसानों को कुचले जाने के खिलाफ एवं किसानों के हक के लिए न्याय की लड़ाई में चट्टान की तरह डटे रहने की प्रेरणा देता है।” कांग्रेस नेता के इस ट्वीट के जवाब में फिल्म निर्माता ने लिखा, “मैम आज देश वल्लभभाई पटेल जी की जन्मदिन की बरसी मना रहा है। आपके परिवार ने तो पटेल व शास्त्री जैसे कई नेताओं के नामों-निशान मिटा दिए थे। सिर्फ नेहरू और गांधी परिवार चालीसा पढ़ते थे।”

The post लोकतंत्र के स्तंभ कमजोर किये जा रहे हैं- राहुल गांधी ने किया ट्वीट, फिल्ममेकर बोले- आपातकाल लगाने वाले बेशर्मी से प्रवचन दे रहे हैं appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3GAsJVz

No comments