अमित शाह के साथ अजय मिश्र खड़े हैं मंच पर, ऐसे होगा न्याय? कांग्रेस नेता ने पूछा सवाल तो BJP प्रवक्ता ने दिया ये जवाब
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को बोलते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ‘एक बार फिर भाजपा 300 पार’ का नारा दिया। उन्होंने कहा कि 2023 में मोदी को पीएम बनाने के लिए 2022 ने योगी का सीएम बनना जरूरी है। अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र भी खड़े थे। अजय मिश्र की मौजूदगी पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल उठाए हैं।
आज तक के डिबेट शो, ‘हल्ला बोल’ में एंकर अंजना ओम कश्यप ने अमित शाह के एक बयान का जिक्र करते हुए सुप्रिया श्रीनेत से कहा, ‘मुगलों के शासन से लेकर कांग्रेस, एसपी, बीएसपी सबके शासन पर उन्होंने कहा कि लगा ही नहीं कि उत्तर प्रदेश प्रभु राम और शिव की धरती है।’ उनकी इस टिप्पणी पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अमित शाह थोड़ा बहक गए थे।
वो बोलीं, ‘मुझे ऐसा लगा कि गृहमंत्री अमित शाह थोड़ा बहक गए और बहक कर कई ऐसी बातें बोल गए जो गृहमंत्री को शोभा नहीं देता क्योंकि झूठ बोलना संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति को शोभा नहीं देता। दो चार चीजें अजीब थीं और उनके बारे में मैं जरूर बोलूंगी। उनकी एक तस्वीर आई है जिसमें मंच पर स्वतंत्र देव सिंह और उनके साथ अजय मिश्र टेनी खड़े हैं जो कि लखीमपुर नरसंहार के मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्र के पिता हैं। तो ऐसे होगा न्याय उत्तर प्रदेश में? जब होम मिनिस्टर के साथ अजय मिश्र टेनी खुद मौजूद रहेंगे जिन्हें अभी तक पद से हटाया नहीं गया।’
उन्होंने कहा कि अजय मिश्र टेनी के साथ अमित शाह का खड़े रहना पाप है, अनैतिक है और इस पर बीजेपी को जवाब देना चाहिए। उनकी इस बात पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, ‘सात प्रतिज्ञा की बात करते हैं ये, 7 इनकी सीटें नहीं आने वाली हैं उत्तर प्रदेश में। आज गृह मंत्री अमित शाह जी ने वहां पर सभी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भर दी, मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि बीजेपी 300 का आंकड़ा फिर से पार करेगी और फिर से हम सरकार बनाएंगे।’
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर प्रियंका वाड्रा गांधी इनका चेहरा हैं, एक बार उनको भी चुनवा लड़वा ही दें। ऐसा उत्तर प्रदेश में कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी जी तो दो साल से रायबरेली आई नहीं हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा की जमानत जब्त हो जाएगी, उसी तरह से जैसे लोकसभा चुनाव में उनके प्रवक्ताओं की हुई थी।’
The post अमित शाह के साथ अजय मिश्र खड़े हैं मंच पर, ऐसे होगा न्याय? कांग्रेस नेता ने पूछा सवाल तो BJP प्रवक्ता ने दिया ये जवाब appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3pQOnPx
No comments