Breaking News

ब्राह्मण, मुस्लिम और दलित एक साथ आ गए तो BJP का खेल बिगड़ जाएगा? अमिश देवगन के सवाल पर CM योगी ने यूं दिया था जवाब

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। जहां एक तरफ भाजपा अपने बीते पांच सालों के कामों को गिनाने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल राज्य की कानून व्यवस्था और सरकार की खामियों को लेकर उनपर तंज कसते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का एक इंटरव्यू भी लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें न्यूज एंकर अमिश देवगन उनसे सवाल-जवाब करते हुए दिखाई दिए।

इंटरव्यू के बीच अमिश देवगन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल किया कि एक फैक्टर चल रहा है कि ब्राह्मण, मुस्लिम, यादव एक साथ आ जाएंगे। मुस्लिम, ब्राह्मण और दलित एक साथ आ जाएंगे तो भाजपा का खेल बिगड़ जाएगा। उनकी बात का जवाब देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “देखिए भारतीय जनता पार्टी सबका साथ और सबका विकास के साथ काम कर रही है।”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमिश देवगन की बात का जवाब देते हुए आगे कहा था, “प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2013 में यह मंत्र दिया था और साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद अक्षर स को व्यावहारिक धरातल पर उतारा भी है। हम आज भी इस बात को कहते हैं कि न जाति, न पंथ, न मत, न संप्रदाय, न छोटा, न बड़ा, सबका साथ और सबका विकास।”

अमिश देवगन ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल किया, “2022 का चुनाव है और ब्राह्मणों को लेकर काफी कुछ किया जा रहा है। कई पार्टियां तो ब्राह्मण सम्मेलन भी कर रही है। आपकी सरकार ब्राह्मणों को लेकर क्या सोचती है, क्योंकि विपक्ष का आरोप है कि ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहा है?

अमिश देवगन के सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा, “लखीमपुर खीरी में दो ब्राह्मण युवक मारे गए थे, लेकिन वे लोग वहां पर क्यों नहीं गए। अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी गए थे, लेकिन पीड़ित ब्राह्मणों के यहां नहीं गए थे। कौन नहीं देखता कि कन्नौज के नीरज मिश्रा की किस प्रकार से निर्मम हत्या की गई थी।” बता दें कि एक पुराने इंटरव्यू में सीएम योगी से सवाल किया गया था कि आप हिंदू पहले हैं या भारतीय।

The post ब्राह्मण, मुस्लिम और दलित एक साथ आ गए तो BJP का खेल बिगड़ जाएगा? अमिश देवगन के सवाल पर CM योगी ने यूं दिया था जवाब appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3Bq3bqB

No comments