Breaking News

किसान खाद की लाइन में मर रहा है- राकेश टिकैत ने जताई नाराजगी, बोले- मोदी जी ने कहा था 2022 तक आमदनी दोगुनी होगी?

उत्तर प्रदेश में कई जगह खाद की कमी हो रही है। किसान रबी की बुवाई के लिए घंटों तक लाइन में लगकर खाद मिलने का इंतजार कर रहा है। लेकिन इसी बीच कई किसानों की मौत भी हो गई। इस मामले को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने सरकार पर खाद की कमी को लेकर नाराजगी जाहिर की और प्रधानमंत्री मोदी पर भी किसानों की आय दोगुनी करने के वादे के लिए निशाना साधा।

भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। किसान नेता ने अपने ट्वीट में लिखा, “किसान खाद की लाइन में मर रहा है। धान बेचने के लिए दिन-रात दर-दर भटक रहा है। आर्थिक बदहाली से परेशान किसान नौजवान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है। मोदी जी ने कहा था कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी होगी?”

किसान नेता राकेश टिकैत के इस ट्वीट पर अब सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं। संजीवनी नाम के यूजर ने लिखा, “दोगुनी? यहां तो आमदनी ही खत्म हो चुकी है। खाद के दाम आसमान छू रहे हैं। अनाज से महंगा खाद मिल रहा है। किसान अब जुताई के लिए ट्रैक्टर पर निर्भर है, लेकिन औकात नहीं कि अब डीजल खरीद कर जुताई करे।”

रजनीकांत कुमार नाम के यूजर ने राकेश टिकैत के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “2020 तक विश्व गुरू बनना था, क्या हुआ चलना शुरू किया है कि नहीं। और भाजपा प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल कहते हैं कि 2024 तक आय दोगुनी होगी, सब फ्रॉड हैं।” मुकेश नाम के यूजर ने लिखा, “यूपी सरकार की आम जनजीवन में फैलाई गई अव्यवस्था के चलते खाद के लिए लाइनों में इंतजार करते किसानों का मरना दुखद है।”

बता दें कि बीते दिन दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर लगाई गई बैरिकेडिंग हटा ली। इस मामले पर चर्चा करते हुए राकेश टिकैत ने कहा था कि अब ट्रैक्टर चलेगा और वे संसद जाकर अपनी फसलें बेचेंगे। वहीं जब उनसे टेंट हटाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हम कहां जाएंगे।”

The post किसान खाद की लाइन में मर रहा है- राकेश टिकैत ने जताई नाराजगी, बोले- मोदी जी ने कहा था 2022 तक आमदनी दोगुनी होगी? appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3ms07FU

No comments