Breaking News

विदेश से करीब 20 बैग लेकर लौटे थे शाहरुख खान, वानखेड़े से हुआ सामना तो भरना पड़ा था टैक्स; अनुष्का, मीका को भी रोक चुके हैं समीर

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करने वाले एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े से एसआरके (SRK)का पहले भी सामना को चुका है। जी हां, NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने एक बार शाहरुख खान को 20 बैग्स के साथ विदेश से लौटते हुए स्पॉट किया था, ऐसे में शाहरुख खान को इसके लिए टैक्स पे करना पड़ा था। शाहरुख खान ऐसे पहले बॉलीवुड पर्सनालिटी नहीं है जिनका पाला वानखेड़े से पड़ा हो इससे पहले अनुष्का शर्मा और मीका सिंह को भी एनसीबी ऑफिसर समीर रोक चुके हैं।

दरअसल, ये मामला तब का है जब शाहरुख विदेश से मुंबई काफी सारे बैग्स के साथ एयरपोर्ट पर उतरे थे, तब शाहरुख का सारा सामान कई घंटों तक चेक किया गया था। एक दशक पहले समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका था। (वानखेड़े स्टेडियम में उस शाम किस बात पर आग बबूला हो गए थे शाहरुख खान?)

जुलाई 2011 का ये किस्सा है, जब शाहरुख हॉलैंड और लंदन ट्रिप से वापस मुंबई आए थे। तब फॉरन से साथ लाने वाले सामान की डिक्लेरेशन क्लियर न करने को लेकर शाहरुख को रोका गया था। (आर्यन खान की जमानत पर फैसला आज: दिग्गज वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी करेंगे शाहरुख के बेटे की पैरवी)

उस समय वानखेड़े एयरपोर्ट पर कस्टम स्टेशन में असिस्टेंट कमिश्नर की पोस्ट पर तैनात थे। उस वक्त शाहरुख खान के पास 20 बैग्स थे। ऐसे में शाहरुख खान से कई घंटो तक बैग्स को लेकर पूछताछ की गई थी।

उस वक्त शाहरुख खान का सारा सामान वानखेड़े की टीम द्वारा चेक किया गया था। फिर लंबे समय तक चली इस चेकिंग के बाद शाहरुख खान और उनके परिवार को घर जाने की इजाजत मिली थी। वहीं शाहरुख खान ने 1.5 लाख रुपए कस्टम ड्यूटी पे की थी।

ऐसा कई बार हुआ जब वानखेड़े ने कई नामी सेलेब्स को एयरपोर्ट पर रोका था। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, मिनीषा लांबा, सिंगर मीका सिंह को भी एयरपोर्ट पर विदेशी सामान की पूर्ण जानकारी न देने को लेकर रोका गया था।

The post विदेश से करीब 20 बैग लेकर लौटे थे शाहरुख खान, वानखेड़े से हुआ सामना तो भरना पड़ा था टैक्स; अनुष्का, मीका को भी रोक चुके हैं समीर appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3GkkeOt

No comments