Breaking News

National Film Awards 2021: कंगना रनौत, मनोज बाजपेयी और धनुष बने बेस्ट एक्टर, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किए गए रजनीकांत

National Film Awards: 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के आयोजन की शुरुआत हो चुकी है। इस समारोह में उपराष्ट्रपति एम वेकैया नायडू कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत, साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी सहित कई कलाकारों को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है।

कंगना रनौत को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए अवॉर्ड मिला है। धनुष और मनोज बाजपेयी को ‘असुरन’ और ‘भोंसले’ के लिए अवॉर्ड दिया गया है। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ को भी बेस्ट हिंदी फिल्म के लिए पुरस्कार मिला है।

इस समारोह में सुपरस्टार रजनीकांत को भी दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस दौरान रजनीकांत के लिए सभी ने खड़ होकर तालियों से उनका स्वागत किया और इवेंट में उनकी फिल्मी जर्नी का एक स्पेशल वीडियो प्रेजेंट किया गया। इस वीडियो में मोहनलाल, अमिताभ बच्चन और ए आर रहमान ने भी उनके लिए स्पेशल मैसेज दिया।

जब रजनीकांत अपना अवॉर्ड लेने पहुंचे तो उन्होंने अपने गुरू के बालाचंदर को ये पुरस्कार डेडिकेट किया। रविवार को रजनीकांत ने कहा था- मेरे लिए कल का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड सरकार की तरफ से मिलना मेरा सौभाग्य है।’

इसके अलावा सावनी रविंद्र को भी नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। तो वहीं बॉलीवुड के सिंगर बी प्राक को अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ के गाने ‘तेरी मिट्टी’ के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला है। सावनी रविंद्र को ‘रान पटेला’ गाने के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर चुना गया। बता दें, 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में हो रहा है।

बता दें, समारोह में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति (सुपर डीलक्स- तमिल)और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए पल्लवी जोशी (द ताशकंद फाइल्स- हिंदी) को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के लिए नागा विशाल, करुप्पु दुराई (तमिल) को अवॉर्ड मिला। बच्चों की फिल्म कस्तूरी (हिंदी), निर्माता- इनसाइट फ़िल्म्स, निर्देशक- विनोद उत्तरेश्वर काम्बले को पुरस्कार प्रदान किया गया।

बताते चलें, कंगना रनौत इस समारोह के लिए स्पेशल लुक में नजर आईं। एक्ट्रेस सिल्क साड़ी पहने और गोल्ड ज्वैलरी के साथ सजी धजी नजर आईं। इन फोटोज को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा- ‘आज मुझे दो फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है- ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘पंगा’। ‘मणिकर्णिका’ मेरे डायरेक्शन में बनी फिल्म है। इन फिल्मों के लिए मैं अपनी पूरी टीम की आभारी हूं’। आपको बता दें, ये कंगना का चौथा नेशनल अवॉर्ड है।

The post National Film Awards 2021: कंगना रनौत, मनोज बाजपेयी और धनुष बने बेस्ट एक्टर, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किए गए रजनीकांत appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3b4LC4w

No comments