लेफ्ट-कांग्रेस पर किया सवाल तो भड़क गए कन्हैया कुमार, पत्रकार से पूछने लगे- BJP के एजेंट हैं क्या? मंगवाई माफी
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें उनकी एक पत्रकार से तीखी बहस होती दिख रही है। वीडियो में कन्हैया पत्रकारों से घिरे दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान उनसे लेफ्ट और कांग्रेस को लेकर एक सवाल किया जाता है, जिसपर वह खफा हो जाते हैं और पत्रकार को बीजेपी का एजेंट कहने लगते हैं। कन्हैया कुमार पत्रकार को टोकते हुए कहते हैं कि आपने कैसे कह दिया कि कांग्रेस राइट है? इस पर पत्रकार जवाब देते हुए कहते हैं कि विचारधारा की बात होती है तो लोग कहते हैं कि जो लेफ्ट के लोग होते हैं उनकी अलग सोच होती है…नास्तिक सोच के होते हैं…देश के प्रति सोच कम रहती है।
इसपर कन्हैया कहते हैं कि देश के प्रति सोच कम होती है? पत्रकार आगे पूछते हैं, आपके ऊपर इल्जाम भी लगता है…। इस पर कन्हैया कहते हैं कि इल्जाम तो कुछ भी लग सकता है। आपको गधा बोल दूं तो गधा मान लेंगे…सब लोग इन्हें गधा कहिए…अब आप गधा हो जाएंगे? कन्हैया तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं कि आपने कैसे कह दिया कि लेफ्ट के लोग देश के नहीं हैं?
इसपर पत्रकार अपनी सफाई पेश करते हुए कहते हैं कि मैंने देश की बात नहीं की। मैंने कहा कि लोग ऐसा कहते हैं। इस पर कन्हैया कहते हैं कि भगत सिंह पर आप इल्जाम लगाएंगे? भगत सिंह ने कौन सी किताब लिखी है… भगत सिंह की किताब का नाम पता है आपको? इसपर पत्रकार कहते हैं कि मैं भगत सिंह पर सवाल नहीं कर रहा हूं, मैं आपसे सवाल कर रहा हूं… जेएनयू के मामले में भी आप पर आरोप लगे थे।
कन्हैया कुमार कहते हैं कि आप अभी तक जेएनयू में ही अटके हैं। जेएनयू मैंने 2018 में छोड़ दिया। आप मुझे पहले यह बताइए कि आपने कहा कि लिफ्ट के लोग नास्तिक हैं तो भगत सिंह की किताब का क्या नाम होगा? इस पर पत्रकार कहते हैं कि मैंने ऐसा नहीं कहा। मैंने कहा कि लोग ऐसा कहते हैं तो…। कन्हैया कहते हैं कि आखिर कौन लोग हैं?
कांग्रेस नेता पत्रकार से कहते हैं, क्या भाजपा का पैसा लेकर आए हैं आप? भाजपा के एजेंट है क्या? एक बात आपको बता देते हैं कि हम कुर्ता पायजामा पहनकर नेता नहीं हुए हैं। हम समाज के बहुत साधारण परिवार से आते हैं। जो आपका जीवन है उसे सब अच्छी तरह से जानते हैं, इसलिए हवा में उड़ता सवाल मत पूछिए। बात बढ़ने पर वहां मौजूद दूसरे पत्रकार कन्हैया से आगे बढ़ने को कहते हैं लेकिन कन्हैया अड़े रहते हैं।
इस पर पत्रकार कहते हैं कि मैं अपना सवाल वापस लेता हूं तो कन्हैया कहते हैं कि आप माफी मांगिये। आपको माफी मांगनी पड़ेगी। मैं जब गलत बोलता हूं तो माफी मांगता हूं। इस पर पत्रकार कहते हैं कि ठीक है मैं माफी मांगता हूं।
The post लेफ्ट-कांग्रेस पर किया सवाल तो भड़क गए कन्हैया कुमार, पत्रकार से पूछने लगे- BJP के एजेंट हैं क्या? मंगवाई माफी appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3sokQhp
No comments