Breaking News

ये मत कहना इसमें मोदी जी का हाथ है- ध्वजारोहण के समय सोनिया गांधी से गिरा कांग्रेस का झंडा तो लोग करने लगे ऐसे कमेंट्स

कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस पर दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने झंडा फहराया, लेकिन ध्वजारोपण के वक्त कांग्रेस पार्टी का झंडा फिसलकर सीधा कांग्रेस अध्यक्ष के हाथ में आ गिरा। इससे जुड़ा वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसपर पत्रकार सुशांत सिन्हा से लेकर आम सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोल रहे हैं।

पत्रकार सुशांत सिन्हा ने कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया और इसके साथ ही हंसने वाले इमोजी भी शेयर किये। दूसरी ओर दुर्गेश साहू नाम के सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और लिखा, “झंडा तो संभल ही नहीं रहा है, चले हैं देश संभालने।”

निर्वा सिन्ह राठौड़ नाम के यूजर ने कांग्रेस पार्टी के इस वीडियो पर चुटकी ली और लिखा, “चरखा भी कह रहा है कि मुझे माफ कर दो। मुझे बख्श दो, मेहरबानी करके।” एक यूजर ने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए लिखा, “मोदी जी का हाथ है, मत कह देना।” वी भारद्वाज नाम के यूजर ने वीडियो पर चुटकी लेते हुए लिखा, “कांग्रेस से अपना झंडा भी नहीं संभल रहा है। कम से कम झंडा तो मत गिराओ।”

तुषार नाम के यूजर ने कांग्रेस के वीडियो को लेकर तंज कसा और लिखा, “कांग्रेस का झंडा नहीं, कांग्रेस खुद गिर गई है।” इससे इतर बृजेंद्र कुमार नाम के यूजर ने भाजपा का जिक्र करते हुए पत्रकार सुशांत सिन्हा को जवाब दिया और लिखा, “भाजपा ने उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया था, याद है नाम या बताऊं।”

अग्रवाल नाम के यूजर ने कांग्रेस के वीडियो पर निशाना साधा और लिखा, “अब तो झंडा भी कह रहा है कि तुम्हारे साथ और नहीं रह सकता, यही दर्शाता है कि भारत में कांग्रेस खत्म होने वाली है।” रामवीर सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “कुछ लोग कांग्रेस को ही भारत समझ रहे हैं और कांग्रेसी झंडे को भारत का झंडा कह रहे हैं।”

The post ये मत कहना इसमें मोदी जी का हाथ है- ध्वजारोहण के समय सोनिया गांधी से गिरा कांग्रेस का झंडा तो लोग करने लगे ऐसे कमेंट्स appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3z3XYVA

No comments