लोकल ट्रेन में धक्के खाते मुंबई तक पहुंचते थे गोविंदा, प्रोड्यूसर्स से मिलने के लिए घंटों खड़े रहते थे लाइन में, ऐसे चमकी थी किस्मत
फिल्म इंडस्ट्री के ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा आज 58 साल के हो गए हैं। अपने डांस और एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले गोविंदा अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाने जाते हैं। गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर को 1963 में मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम गुलशन सिंह आहूजा और मां का नाम निर्मला देवी है। 80 से 90 के दशक में एक से एक शानदार फिल्में देने वाले गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत 1986 में आई फिल्म ‘तन बदन’ से की थी, हालांकि उनकी फिल्म ‘इल्जाम’ पहले सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से उन्होंने काफी सराहना बटोरी।
गोविंदा आज जिस मुकाम पर हैं, यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। इसके लिए एक्टर ने कड़ी मेहनत की। एक समय ऐसा था जब गोविंदा विरार से लोकल ट्रेन में मुंबई पहुंचते थे, जिसमें उनके 4 से 5 घंटे आने-जाने में खराब हो जाते थे। प्रोड्यूसर्स से मिलने के लिए भी उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता था। एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने बताया था कि उन्हें लोगों ने यह तक भी कह दिया था वह फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर नहीं बना पाएंगे।
महाभारत में मिला था ‘अभिमन्यू’ का रोल: एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद गोविंदा को बीआर चोपड़ा के बहुचर्चित पौराणिक सीरियल महाभारत के लिए ‘अभिमन्यू’ का किरदार ऑफर हुआ था। हालांकि गोविंदा शुरुआत से ही फिल्मों में आना चाहते थे, इसलिए उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया।
22 साल की उम्र में कर ली थीं 50 फिल्में साइन: गोविंदा अपने करियर में 165 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। हालांकि आपको यह जानकर हैरानी होगी की अपने करियर की शुरुआत में ही एक्टर ने 50 फिल्में साइन कर ली थीं। दरअसल 21 साल की उम्र में जिस लड़के को इंडस्ट्री में कोई नहीं जानता था, 22 साल की उम्र तक वही लड़का बॉलीवुड पर छा गया था और केवल एक साल के भीतर गोंविदा ने 50 फिल्मों को साइन कर लिया था।
एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने बताया था की उन्होंने करियर के शुरुआत में ही तय कर लिया था कि जब तक उनकी जरूरतों को पूरा करने तक के पैसे उनके अकाउंट में नहीं हो जाएंगे, तब तक वह रुकेंगे नहीं।
14 साल की उम्र में किए थे 24 लाख गायंत्री मंत्रों जाप: रजत शर्मा के शो में गोविंदा ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया था की मैं जब 14 वर्ष का था तो मेरी मां ने मुझे कहा की तुम गायत्री मां की उपासना करो। मैंने 24 लाख गायंत्री मंत्रों का जाप किया और मैं हीरो की तरह दिखने लगा था।
The post लोकल ट्रेन में धक्के खाते मुंबई तक पहुंचते थे गोविंदा, प्रोड्यूसर्स से मिलने के लिए घंटों खड़े रहते थे लाइन में, ऐसे चमकी थी किस्मत appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3H23hYx
No comments