जो होता है इन्हीं की वजह से तो होता है- राहुल गांधी बोले, केंद्र ने माना मेरा बूस्टर डोज का सुझाव तो एंकर सुशांत सिन्हा ने मारा ताना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए 10 जनवरी से हेल्थ केयर वर्कर को बूस्टर डोज लगाने की घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक 60 वर्ष से ऊपर की आयु के को-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को डॉक्टरों की सलाह पर वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जाएगी। पीएम मोदी के इस फैसले का आम आदमी पार्टी व कांग्रेस ने स्वागत किया। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि केंद्र ने उनका सुझाव मान लिया। उनके इस ट्वीट को लेकर अब पत्रकार सुशांत सिन्हा ने तंज कसा और कहा कि जो भी होता है, इन्हीं की वजह से होता है।
प्रधानमंत्री द्वारा बूस्टर डोज लगाने की घोषणा करने पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, “केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज को मेरा सुझाव मान लिया है। ये एक सही कदम है। देश के जन-जन तक वैक्सीन व बूस्टर की सुरक्षा पहुंचानी होगी।” राहुल गांधी के क्रेडिट लेने पर पत्रकार सुशांत सिन्हा ने निशाना साधा।
सुशांत सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा, “इस देश में जो नहीं होता है वो केंद्र में मौजूद फांसीवादी सरकार की वजह से नहीं होता। क्योंकि वो किसी को नहीं सुनती और जो हो जाता है वो इनकी वजह से हो जाता है, क्योंकि अचानक से वही फासीवादी सरकार जो इनके मुताबिक किसी की नहीं सुनती, वो इनकी सुनकर कदम उठाने लगती है। गजबे है।”
पत्रकार सुशांत सिन्हा के इस ट्वीट पर अब सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं। रवि सिसोदिया नाम के यूजर ने लिखा, “जब देश में सारे सुझाव राहुल गांधी के ही मानने पड़ते हैं तो प्रधानमंत्री का काम भी उन्हें ही सौंप देना चाहिए।” संजय साहा नाम के यूजर ने लिखा, “मोदी जी ने बूस्टर डोज का सुझाव माना: राहुल गांधी। हमें ऐसे वी विपक्षी नेता 20-25 साल तक चाहिए, जो मोदी के बाद योगी से भी काम करवाते रहें।”
एनके खैतान नाम के यूजर ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, “कभी कहते हैं कि मोदी हिटलर है विपक्ष की नहीं सुनता। कभी गुलाटी मारकर कहते हैं कि मोदी ने मेरे सुझाव को मान लिया। देश में गजब खेल चल रहा है। चित मैं जीता, पट तुम हारे।”
The post जो होता है इन्हीं की वजह से तो होता है- राहुल गांधी बोले, केंद्र ने माना मेरा बूस्टर डोज का सुझाव तो एंकर सुशांत सिन्हा ने मारा ताना appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3qtcYIX
No comments