Breaking News

राम भरोसे हैं या काम भरोसे हैं? CM योगी आदित्यनाथ से पूछ बैठीं अंजना ओम कश्यप, मिला ऐसा जवाब

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। सत्तारूढ़ दल के साथ-साथ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसे विपक्षी दल भी लगातार प्रचार कर रहे हैं। जहां एक तरफ विपक्षी दल सरकार की खामियों को गिना रहे हैं तो वहीं सत्तारूढ़ दल भी विपक्षी पार्टियों को घेरने का मौका नहीं छोड़ रहा है। यूपी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजतक को इंटरव्यू दिया था, जिसमें पत्रकार अंजना ओम कश्यप ने उनसे सवाल किया कि वह राम भरोसे हैं या काम भरोसे?

अंजना ओम कश्यप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल करते हुए कहा, “राम भरोसे या काम भरोसे पर आते हैं। क्योंकि अगर काम भरोसे है तो सवाल लखीमपुर खीरी पर भी होगा। विपक्ष लगातार वो मुद्दा उठा रहा है और एक बात सब पूछ रहे हैं कि जहां-जहां प्रियंका गांधी जाती हैं, योगी जी उन्हें गिरफ्तार करा देते हैं। तो क्या आप उनको नेता बनाकर ही रखने वाले हैं?”

अंजना ओम कश्यप की बात का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है और न कोई इस लायक है कि हम किसी को गिरफ्तार करें। लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। कानून ने अपना काम किया और कानून अपना काम कर भी रहा है। हमने पहले भी कहा था कि कानून के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं देंगे।”

अंजना ओम कश्यप की बातों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, “हमारा संकल्प था, जो कि हमने पूरा किया। यूपी का कोई नौजवान आज देश और दुनिया के अंदर पहचान का मोहताज नहीं है। वो किसी भी धर्म, जाति, समुदाय, संप्रदाय या उपासना का अनुयायी क्यों न हो, वो कहीं भी जाएगा, उसे पहचान के संकट से नहीं गुजरना पड़ेगा।”

सीएम योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा, “यूपी के नौजवान को किसी भी अखिल भारतीय परीक्षाओं में हेय नजरों से देखा जाता था, लेकिन आज नहीं देखा जाएगा। व्यापक निवेश यूपी में हुआ है, एक करोड़ से ज्यादा युवाओं को हमने इसके माध्यम से रोजगार से जोड़ा है। पहले पुलिस आगे भागती थी और अपराधी उन्हें दौड़ाते थे। आज उन अपराधियों का पलायन हो गया है।”

The post राम भरोसे हैं या काम भरोसे हैं? CM योगी आदित्यनाथ से पूछ बैठीं अंजना ओम कश्यप, मिला ऐसा जवाब appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3elL245

No comments