PM ने इवेंट के लिए थाली बजवा दी, तकलीफ सुनने की फुर्सत नहीं- डॉक्टरों की हड़ताल पर बरसे फिल्ममेकर, कांग्रेस नेता ने भी कसा तंज
राजधानी दिल्ली में बीते 11 दिनों से नीट-पीजी काउंसलिंग में देरी को लेकर हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने दिल्ली पुलिस द्वारा उनके साथियों की गिरफ्तारी के बाद सरोजिनी नगर थाने का घेराव किया। जहां एक तरफ डॉक्टरों ने पुलिस से माफी की मांग की है तो वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि डॉक्टरों के साथ किसी भी तरह की मारपीट नहीं की गई है। मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार लोगों के निशाने पर आ गई है। फिल्म मेकर से लेकर कांग्रेस नेता भी प्रधानमंद्री मोदी पर हमला बोल रहे हैं।
फिल्म मेकर विनोद कापरी ने डॉक्टरों के प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया और ट्वीट में लिखा, “दिसंबर की सर्द रात में राजधानी में हजारों डॉक्टर सड़क पर हैं पर नरेंद्र मोदी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है। इवेंट के लिए प्रधानमंत्री ने इन डॉक्टरों के लिए ताली-थाली जरूर बजवा दी, पर उनकी तकलीफ सुनने की फुर्सत नहीं है।”
फिल्म निर्माता यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपने ट्वीट में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का भी जिक्र किया। विनोद कापरी ने ट्वीट में लिखा, “किसानों के बाद डॉक्टरों का ऐतिहासिक आंदोलन। आपको जानकर हैरानी होगी कि नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया सात दिन से इनसे मिले तक नहीं हैं। पर लिखकर ले लीजिए, इस बार फिर से सरकार का अहंकार टूटेगा।”
विनोद कापरी ने किसानों का जिक्र करते हुए अगले ट्वीट में लिखा, “पूरे 11 महीने तक किसानों की नहीं सुनी। 700 किसानों की जिंदगी की फिक्र नहीं की और अब नरेंद्र मोदी सरकार को जिंदगी बचाने वाले हजारों डॉक्टरों की भी फिक्र नहीं है। इतनी संवेदनहीन, अहंकार से भरी सरकार पहले कभी नहीं देखी गई।”
फिल्म निर्माता विनोद कापरी के अलावा कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने भी डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा। उन्होंने सवाल करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री जी, नींद कैसे आ रही है आपको?” कांग्रेस नेता ने इसके अलावा एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “ये नजारा दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का है, तालियां बजा रहे ये सभी डॉक्टर्स हैं।”
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट में आगे लिखा, “क्योंकि जिनके लिए प्रधानमंत्री ने पूरे देश में तालियां बजवाईं और इवेंट्स किये, आज उन्हीं कोरोना वॉरियर्स के साथ अमित शाह की पुलिस ने ज्यादती की और उन्हें गिरफ्तार किया।” पत्रकार नरेंद्र नाथ मिश्रा ने लिखा, “500 से अधिक ये सारे डॉक्टर हैं। थाने में, शर्मनाक तस्वीर।”
The post PM ने इवेंट के लिए थाली बजवा दी, तकलीफ सुनने की फुर्सत नहीं- डॉक्टरों की हड़ताल पर बरसे फिल्ममेकर, कांग्रेस नेता ने भी कसा तंज appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3sDXrIR
No comments