Breaking News

मनाली पहुंचे सनी देओल के चेहरे पर जम गई बर्फ, Video देख सौतेली बहन ईशा ने भी किया कमेंट; कुछ ऐसी है दोनों की बॉन्डिंग

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। सनी देओल को उनकी फिल्मों के साथ-साथ उनके अंदाज के लिए भी खूब जाना जाता है। सिनेमा में बतौर एक्टर के साथ-साथ सनी देओल ने एक डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है। इन दिनों वह मनाली में रहकर ‘गदर 2’ की शूटिंग कर रहे हैं। मनाली में रहते हुए भी सनी देओल अपने फैंस से जुड़े हुए हैं और लगातार फोटो और वीडियो साझा कर रहे हैं।

हाल ही में एक्टर सनी देओल ने मनाली में रहते हुए इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फनी वीडियो साझा किया, जिसे देख शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाए। इस वीडियो में सनी देओल के चेहरे पर बर्फ जमी नजर आई। वीडियो में सनी देओल बर्फ में अपना चेहरा झुकाते हैं और वहीं जब वह चेहरा ऊपर उठाते हैं तो उनकी दाढ़ी व नाक पर बर्फ जमी नजर आती है।

सनी देओल के इस वीडियो को अब तक 81 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। खास बात तो यह है कि इस वीडियो पर उनकी सौतेली बहन ईशा देओल ने भी कमेंट किया। उन्होंने लाफिंग इमोजी साझा करते हुए लिखा, ‘भैया…’। इसके अलावा मशहूर फोटोग्राफर डपू रत्नानी ने हार्ट इमोजी साझा करते हुए सनी देओल के वीडियो पर रिएक्शन दिया।

बता दें कि सौतेले भाई-बहन होने के बाद भी ईशा देओल और सनी देओल की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी मां की ऑटो-बायोग्राफी ‘बियोंड द ड्रीमगर्ल’ में बताया था कि वह हर साल अपने दोनों सौतेले भाइयों को राखी बांधती हैं, लेकिन दुनिया को इस बारे में जानने नहीं देना चाहतीं।

इस बारे में ईशा देओल ने कहा था, “मुझे दुनिया को यह बताने की जरूरत नहीं है कि मेरे भाइयों के साथ मेरे रिश्ते कैसे हैं। मुझे मालूम है कि दुनिया हमारे रिश्ते के बारे में अलग-अलग तरह से बातें करती है। लेकिन देओल परिवार के लोग अपने रिश्तों का यूं दिखावा नहीं करना चाहते हैं।” बायोग्राफी में ही एक्ट्रेस ने बताया था कि सनी देओल बिल्कुल उनके पिता के समान हैं।

The post मनाली पहुंचे सनी देओल के चेहरे पर जम गई बर्फ, Video देख सौतेली बहन ईशा ने भी किया कमेंट; कुछ ऐसी है दोनों की बॉन्डिंग appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/31kHEDz

No comments