‘पहले मारो, फिर पुचकारो’- योगी सरकार पर बरसे पूर्व IAS, बोले- आंतरिक सर्वे बता रहे- डगर कठिन है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ ट्वीट किए। ऐसे में सीएम योगी के पोस्ट पर पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य़प्रताप सिंह ने चुटकी लेना शुरू कर दिया। पूर्व आईएएस ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए जिसमें उन्होंने योगी सरकार को घेरते हुए कहा- ‘पहले मारो, फिर पुचकारो।’
दरअसल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक खबर को शेयर करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- ‘राहत: कोरोना काल में दर्ज तीन लाख मुकदमें वापस। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ महाराज के फैसले: किसानों को बाढ़ से बर्बाद फसलों के लिए 30.54 करोड़ मुआवजा।’ इस पोस्ट को देख कर सूर्य प्रताप सिंह ने यूपी सरकार पर तंज कसा।
ट्वीट कर पूर्व आईएएस अधिकारी ने कहा- ‘कोरोना काल का दर्दनाक समय याद करते हुए सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा- ‘शुभप्रभात मित्रों, वोट के लिए जनमानस को मूर्ख बनाने की नीति देखो। “पहले मारो, फिर पुचकारो।” अंग्रेज भी यही करते थे, इतिहास उठाकर देख लो। ऑक्सीजन व दवा के अभाव में मरते, तड़पते लोगों पर करुणा व सहानुभूति के स्थान पर सरकार का क्रूर हंटर किस कदर चला, क्या लोग भूल जायेंगे?’
एक और पोस्ट कर सूर्य प्रताप सिंह ने कहा- ‘स्थानीय चाटुकारों ने मुख्यमंत्री जी को तो अंधेरे में रखा है, पर केंद्र द्वारा किए गए इंटरनल सर्वे के नतीजे आ गए हैं। एक बड़े भाजपा नेता ने बताया कि पश्चिम और पूर्वांचल से भाजपा का क्लीन स्वीप हो रहा है। उठिए योगी जी, जल्दी से कुछ नफरत भरे ट्वीट करिए, बड़ी कठिन है डगर पनघट की।’ (मुफ्त राशन योजना को मार्च 2022 तक बढ़ाने की तैयारी में योगी सरकार, एक किलो दाल, तेल और नमक के पैकेट के जरिए दिल जीतने की कवायद)
सीएम योगी का एक और पोस्ट था जिसमें उन्होंने कहा था- ‘मेरी आस्था मेरे साथ है। मेरी आस्था राम में है तो मंदिर ही जाऊंगा।’ यूपी सीएम के इस पोस्ट पर पूर्व आईएएस अधिकारी ने चुटकी लेते हुए कहा- ‘..और दूसरों की आस्था का सम्मान करना, आपकी डिक्शनरी में नहीं! वाह,योगी जी।’
इधर, सपा नेता आई पी सिंह ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- ‘जातीय सम्मेलनों से यूपी में बीजेपी को पिछड़े वर्ग और दलित वर्ग का वोट चाहिए। गुजराती और उत्तराखंडी नेता को CM,PM बनाने के लिए।’
The post ‘पहले मारो, फिर पुचकारो’- योगी सरकार पर बरसे पूर्व IAS, बोले- आंतरिक सर्वे बता रहे- डगर कठिन है appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3jHmCVB
No comments