सचिन तेंदुलकर से मिलकर धर्मेंद्र का उमड़ा प्यार, मास्टर ब्लास्टर ने वीरेंद्र सहवाग को याद कर किया ये सवाल
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की अचानक फ्लाइट पर मुलाकात हो गई। दोनों स्टार्स ने अपने-अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इस मीटिंग की तस्वीर भी शेयर की। सचिन ने अपने कैप्शन में वीरेंद्र सहवाग का भी जिक्र किया। वहीं धरम पाजी ने मास्टर ब्लास्टर को बेटे जैसा प्यार दिया।
सचिन तेंदुलकर ने अपने पोस्ट में कैप्शन देते हुए लिखा कि,’आज सबसे बड़े वीरू धर्मेंद्र जी के साथ मुलाकात हुई। वीरुओं की बात अलग है, सभी उनके फैन हैं। क्या कहता है वीरू (@virendersehwag)!’ हालांकि वीरेंद्र सहवाग का अभी तक इस पोस्ट पर कोई जवाब नहीं आया है।
दरअसल वीरेंद्र सहवाग को भारतीय टीम के अलावा भारतीय क्रिकेट फैंस भी वीरू के नाम से ज्यादा जानते हैं। इसके अलावा धर्मेंद्र ने देश की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक शोले में अमिताभ बच्चन (जय) और हेमा मालिनी (बसंती) के साथ वीरू का किरदार निभाया था। जिसके कारण सचिन ने वीरू शब्द का प्रयोग किया।
वहीं धर्मेंद्र ने भी अपनी पोस्ट पर लिखा कि,’देश के गौरव सचिन से आज अचानक हवाई जहाज में मुलाकात हो गई। सचिन हमेशा मुझे मेरा प्यारा बेटा ही लगा। जीते रहो सचिन। लव यू।’
सचिन तेंदुलकर के पोस्ट पर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने भी मजाकिया कमेंट करते हुए, ओह यस (Oh Yes) लिखा। वहीं अभिनेत्री ईशा अग्रवाल ने भी इमोजी पोस्ट कर कमेंट किए। धर्मेंद्र के पोस्ट पर ज्यादातर लोगों ने दोनों दिग्गजों की तारीफ करते हुए कमेंट किए।
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर सचिन और धर्मेंद्र की मुलाकात हुई है। सोशल मीडिया पर कई वायरल तस्वीरें बताती हैं कि सचिन धर्मेंद्र का कितना सम्मान करते हैं। एक तस्वीर में सचिन धर्मेंद्र के पैर छूकर उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट कर रहे हैं।
धर्मेंद्र एक बार फिर से फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं। अभी वह करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, शबाना आजमी और जया बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा वे जल्द ही अपनी होम प्रॉडक्शन फिल्म ‘अपने 2’ में सनी, बॉबी और करण देओल के साथ भी नजर आएंगे।
The post सचिन तेंदुलकर से मिलकर धर्मेंद्र का उमड़ा प्यार, मास्टर ब्लास्टर ने वीरेंद्र सहवाग को याद कर किया ये सवाल appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3F9zQ68
No comments