‘सूर्यवंशी’ हुई मालामाल, ‘राधे’ का रहा बुरा हाल
आरती सक्सेना
पहले पूरी तरह बंद और उसके बाद आधी क्षमता के साथ खुले सिनेमाघरों के कारण 2021 में फिल्म कारोबार की बुरी तरह से कमर टूटी। बावजूद इसके यह कारोबार धीरे धीरे पटरी पर आ रहा है। नई फिल्मों की घोषणाएं हो रही हैं। बनी हुई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। ओटीटी की चुनौती से भी यह कारोबार निपट रहा है। सिनेमाघरों के बंद होने से फिल्में रिलीज नहीं हो पार्इं और उनका ढेर इकट्ठा हो गया। इसलिए 2022 में बड़ी फिल्मों में टकराव की संभावनाएं बढ़ गर्इं। 2021 में अक्षय कुमार सफल हीरो के तौर पर उभरे और खान तिकड़ी-सलमान, शाहरुख, आमिर- को पीछे छोड़ते नजर आए। उनकी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। यह दुनिया में 300 करोड़ का एकत्रण करने जा रही है। 2021 में किसी दूसरी हिंदी फिल्म ने टिकट खिड़की पर इतना एकत्रण नहीं किया।
बीते दो साल से कोरोना महामारी के कारण फिल्म कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ। 2021 में फिल्में रिलीज तो हुर्इं लेकिन ज्यादातर को लागत निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कोरोना की दूसरी लहर के बाद उबरे फिल्मजगत को उम्मीद की किरण दिखाई दी दीपावली पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ से। फिल्म के कारोबार ने निर्माताओं को राहत दी और वे सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज करने की तैयारियों में जुट गए। इससे पहले फिल्में तो रिलीज हो रही थीं, लेकिन निर्माताओं में संशय था। साल खत्म होने में दो सप्ताह बाकी हैं। इन दो सप्ताहों में विश्वकप क्रिकेट पर बनी रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण की ‘83’, अक्षय कुमार, धनुष, सारा अली खान की ‘अतरंगी रे’ और शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ रिलीज होगी।
सबसे बड़ी हिट ‘सूर्यवंशी’
दीपावली से सिनेमाघरों में बहार लौटी अक्षय कुमार की लंबे समय से लटकती आ रही फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज से। अब तक ‘सूर्यवंशी’ ने दुनिया भर में 300 करोड़ का कारोबार किया। सलमान खान की ‘अंतिम’ साठ करोड़ को उलांघ गई। ‘बेलबाटम’ खींचतान कर दुनिया भर में 50 करोड़ का कारोबार कर पाई। जाह्नवी कपूर की ‘रूही’ और अहान शेट्टी की ‘तड़प’ ने 30-30 करोड़ का एकत्रण किया। 22 करोड़ लागत की ‘तड़प’ ने तो मात्र दस दिनों में 29 करोड़ की कमाई कर लागत निकाल ली।
रानी मुखर्जी की ‘बंटी और बबली 2’ का बजट 30 करोड़ था, फिल्म अब तक सिर्फ साढ़े 12 करोड़ का धंधा कर पाई है। जान अब्राहम की ‘मुंबई सागा’ की लागत लगभग 50 करोड़ थी, मगर यह पहले हफ्ते में मात्र 12 करोड़ का कारोबार ही कर पाई। ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ का बजट 40 करोड़ के आसपास था, मगर 13 दिसंबर तक इसने 16-17 करोड़ रुपए का एकत्रण किया था। 10 दिसंबर को सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म ‘वेले’ रिलीज हुई जिसका बजट 15 करोड़ के करीब है फिल्म ने अब तक 1.90 करोड़ का बिजनेस किया है।
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘चेहरे’ का बजट 40 करोड़ था मगर यह फिल्म बामुश्किल तीन करोड़ रुपए का एकत्रण ही कर पाई। अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ जहां साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही वहीं उनकी फिल्म ‘बेलबाटम’ बाक्स आफिस पर बुरी तरह असफल रही। 60 करोड़ लागत की यह फिल्म अपनी आधी लागत तक नहीं निकाल पाई। दरअसल फिल्मों के टिकट खिड़की पर कम एकत्रण की एक वजह यह भी रही कि कई जगह सिनेमाघर मात्र 50 फीसद क्षमता के साथ ही खोले गए थे। सिनेमाघरों में फिल्म देखने को लेकर भी कई तरह के नियम कानून बनने से इस कारोबार पर विपरीत असर देखने को मिला।
सिनेमाघरों में असफल रही ‘राधे’
साल की सबसे बड़ी असफल फिल्म साबित हुई सलमान खान की ‘राधे’, कम से कम सिनेमाघरों से हुए एकत्रण के मामले में। दरअसल ‘राधे’ गलत तरह से बनाई गई प्रदर्शन-रणनीति का शिकार हुई। इसे ओटीटी प्लेटफार्म के साथ-साथ सिनेमाघरों में भी एक ही दिन प्रदर्शित किया गया था। मगर यह सिर्फ देश के दो-तीन सिनेमाघरों में ही प्रदर्शित की गई। इस गलत रणनीति का नतीजा यह निकला कि फिल्म टिकट खिड़की पर मात्र 18 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर पाई। सलमान खान के प्रशंसकों का बड़ा वर्ग है मगर फिल्म सिनेमाघरों के जरिए उन तक पहुंच ही नहीं पाई। हालांकि इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर अच्छा रिस्पांस मिला।
The post ‘सूर्यवंशी’ हुई मालामाल, ‘राधे’ का रहा बुरा हाल appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3sgjHbB
No comments