Breaking News

क्या मथुरा की मस्जिद हटाना आपके एजेंडे में है? सवाल पर CM योगी आदित्यनाथ ने दिया कुछ ऐसा ज़वाब

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें उनसे एक सवाल किया जा रहा है। सवाल है कि क्या अब अयोध्या, काशी के बाद मथुरा की तैयारी है? ऐसे में सीएम योगी ने इस सवाल का जवाब दिया। वीडियो में सीएम योगी से पूछा जाता है – ”क्या मथुरा में मंदिर, जन्मभूमि का जो स्थान है, वहां से वो मस्जिद हटना क्या आपके अजेंडा में शामिल है?’

ऐसे में यूपी सीएम ने कहा- मथुरा में तो भगवान श्री कृष्ण की ही पूजा होती है। अयोध्या में भगवान श्री राम की पूजा होती है, काशी में बाबा विश्वनाथ जी की पूजा होती है। बरसाना में राधा रानी की पूजा होती है। मुझे लगता है कि ये सब राजनैतिक अजेंडा से बहुत ऊपर हैं।

इस पर सीएम योगी से सवाल किया जाता है कि, सोशल मीडिया पर मैसेजेस चल रहे हैं कि इस बार योगी जी आएंगे तो मथुरा से वो मस्जिद हट जाएगी। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं- मैं मथुरा जाता हूं, हाल ही में मैं मथुरा गया था, लेकिन मैंने पहले भी कहा कि आस्था का सम्मान प्रथमिकता है। मथुरा में किसी से भी पूछेंगे कि मथुरा में किसकी पूजा होती है तो सामने वाला कहेगा कि भगवान श्री कृष्ण की पूजा होती है।

इस दौरान सीएम ने ये भी बताया कि सपा और बसपा में से ‘सेकेंड’ नंबर की लड़ाई कौन लड़ रहा है। उन्होंने कहा- दोनों पार्टियों में से कौन दूसरे स्थान की लड़ाई लड़ रही है ये देखने की आवश्यक्ता है। और उसमें कोई संदेह नहीं है कि कुछ आश्चर्यजनक परिणाम आएंगे। जैसे लोकसभा चुनाव में महाठबंधन के बावजूद समाजवादी पार्टी तीसरे नंबर पर थी। बसपा नंबर दो पर थी। चुनाव के पहले लोग बोलते थे कि महागठबंधन बड़ी सफलता प्राप्त करेगा। जैसे जैसे कैंपेन आगे बढ़ा लोगों ने कहना शुरू कर दिया बीजेपी नंबर एक पर रहेगी सेकेंड पर कौन रहेगा देखना पड़ेगा।

बता दें, इससे पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का भी एक बयान सामने आया था। उन्होंने अपने बयान में मथुरा का जिक्र किया था। केशव प्रसाद मौर्या ने कहा था “अयोध्या, काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है मथुरा की तैयारी है।” केशव के बयान पर योगी सरकार के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने भी उनके बयान का समर्थन किया और कहा-‘अयोध्या, काशी के बाद मथुरा की बारी है।’ केशव प्रसाद मौर्या ने भी सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को रीट्वीट किया था।

The post क्या मथुरा की मस्जिद हटाना आपके एजेंडे में है? सवाल पर CM योगी आदित्यनाथ ने दिया कुछ ऐसा ज़वाब appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3rsI3yx

No comments