PM के लाल टोपी वाले बयान पर भड़के पूर्व IAS, बोले- प्रधानमंत्री पद की गरिमा कर चुके हैं तार-तार; लोग भी करने लगे कमेंट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और दूसरी तरफ सियासी हलचल भी तेज हो गई है। बीजेपी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। हाल ही में गोरखपुर में रैली को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे। यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा था। यहां रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, ‘लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए……इसलिए, याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानी खतरे की घंटी।’
प्रधानमंत्री के इस संबोधन के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया भी आ रही है। पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, ”दीदी ओ दीदी’ वाले बयान ने जमीन दिखाई थी। कहीं ‘लाल टोपी’ वाला बयान उन्हें धूल न चटा दे। प्रधानमंत्री पद की गरिमा को तार-तार कर चुके मोदी जी क्या अब इतने बौखला गए हैं कि राजनीतिक शुचिता भी भूल जाएंगे? वो क्या बनाएँगे भारत को ‘विश्वगुरु’ जो खुद नफरत फैला कर अपना पोषण करते हैं?’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘टोपी (पगड़ी) की शान,आप क्या जानो, मोदी बाबू!’
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत सिंह ने लिखा, ‘जनता को खूब टोपी पहनाई है इसलिए वहीं पर निगाह है।’ पीएम मोदी के संबोधन पर ट्विटर यूजर्स की भी अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। यूजर सिद्धार्त चतुर्वेदी ने लिखा, ‘चुनाव हारने के डर से ऐसा अक्सर हो जाता है। इसमें इतना सोचने की जरूरत नहीं है।’ कनिष्क नाम के यूजर ने लिखा, ‘बीजेपी और सपा दोनों लोग मिले हुए हैं। जनता को मूर्ख समझ रहे हैं।’
यूजर निशांत लिखते हैं, ‘दीदी ओ दीदी ने बीजेपी को 3 से 71 पर पहुंचा दिया। 2.28 करोड़ वोटर के साथ और लाल टोपी से बीजेपी 300+ से सरकार बना सपा को साफ कर देगी। इसलिए चिंता मत करो बीजेपी दोबारा सरकार बना रही है।’ यूजर दीपक कश्यप ने लिखा, ‘बीजेपी का एक सीधा सा नियम है कि ये लोग सत्ता में आना चाहते हैं। भले ही इन्हें कैसी भी भाषा का प्रयोग करना हो। ये सरकार गरीब विरोधी है और इसी बात का अब इन्हें डर लगने लगा है। जनता खुद इन्हें जवाब देने जा रही है।’
यूजर अनवर अंसारी ने जवाब दिया, ‘भारत एक लोकतांत्रिक देश है। ये संविधान से चलता है, लेकिन देश के सर्वोच्च पद पर बैठा व्यक्ति ही ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहा तो क्या ही कहा जाए।’ यूजर सुरेश कुमार लिखते हैं, ‘प्रधानमंत्री पद की गरिमा को मोदी जी गिरा रहे हैं। बंगाल की तरह उत्तर प्रदेश में खदेड़ा होगा। गांव में एक कहावत है- काठ की हांडी एक बार चढ़ती है बार-बार नहीं।’
The post PM के लाल टोपी वाले बयान पर भड़के पूर्व IAS, बोले- प्रधानमंत्री पद की गरिमा कर चुके हैं तार-तार; लोग भी करने लगे कमेंट appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/31FfGCI
No comments