क्या औरंगजेब शिव का भक्त था? BJP प्रवक्ता ने पूछा तो भिड़ गए बॉलीवुड एक्टर, दे दी नाम बदलने की सलाह
ट्विटर पर भाजपा प्रवक्ता निघत अब्बास और बॉलीवुड एक्टर कमार आर.खान के बीच औरंगजेब और रावण को लेकर जंग छिड़ गई। जिसमें दोनों ने एक दूसरे की जमकर खिंचाई की। इसी बीच केआरके ने निघत अब्बास को उनका नाम बदलने की सलाह दे डाली। दरअसल निघत ने अपने ट्वीट में लिखा था,”400 वर्ष पहले बिजली तो थीं नही, तो क्या औरंगजेब फूंक मारकर फव्वारा चलाता था?”
इस ट्वीट का पलटवार करते हुए केआरके ने लिखा,”हजारों साल पहले जब बिजली नहीं थी, एयरक्राफ्ट फ्यूल नहीं था तो रावण का पुष्पक कैसे उड़ता था? या सब झूठ है! सब मन घडंत कहानियां हैं? आपको तो पता ही होगा?” इसके जवाब में निघत ने लिखा,”चमन केआरके साहब, वो रावण था जिसके पास भगवान शिव जी का वरदान था, अब क्या आप ये कह रहें हैं कि औरंगजेब भगवान शिव का भक्त था? अगर हां, तो मंदिर वहीं बनेगा।”
निघत के इस ट्वीट पर केआरके ने लिखा,”अरे वाह आप तो बहुत जानती हैं शिव की भक्ति के बारे में! तो निघत अब्बास नाम की क्या जरूरत है? निम्मी शर्मा रखलो। काम के साथ नाम मैच करेगा! शरम तो रही नहीं!” दोनों की इस बहस में तमाम यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सागर बिरला ने लिखा,”जब सच भी सहन ना हो और बहस करने को तथ्य ना हो तो अकसर इंसान बेहुदगी और व्यक्तिगत हमले करने लगता है।” शादाब ने लिखा,”कमाल है केआरके, क्या प्यार भरी लड़ाई चल रही है। देखने में अच्छा लग रहा है जब दो सेलेब्रिटी हमारे जैसे लड़ रहे हैं।” विक्रम सिंह ने लिखा,”इनका नाम होना चाहिए…. Nighat अब बस।”
आपको बता दें कि एक तरफ ज्ञानवापी मस्जिद मामला गरमाया हुआ है। वहीं दूसरी ओर अकबरुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र के औरंगाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने औरंगजेब की कब्र पर फूल और चढ़ाई। इस बीच उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा।
जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को तोड़ने की मांग की है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रवक्ता गजानन काले ने ट्विटर के जरिए औरंगजेब की कब्र को जमींदोज करने को कहा है। उनका कहना है कि शिवजी की भूमि पर औरंगजेब की कब्र की जरूरत नहीं है।
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/tmV5aNf
No comments