सनी देओल की तरह डायलॉग मारना बंद करें, भाषण से थक गए हैं- J&K बीजेपी अध्यक्ष पर भड़क गए फिल्ममेकर, जाने क्यों
कश्मीर घाटी में हुए आतंकी हमले में मारे गए राहुल भट्ट की मौत को लेकर चारों ओर आक्रोश दिख रहा है। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना पर ट्वीट के जरिए वार किया है। ट्विटर पर रविंद्र रैना के एक बयान को शेयर करते हुए अशोक पंडित ने उन्हें डायलॉग बाजी ना करने की सलाह दी है।
अशोक पंडित ने लिखा,”ये जम्मू कश्मीर भाजपा के प्रेसिडेंट रविंद्र रैना हैं! मैं इनसे ये कहना चाहता हूं कि ये सनी देओल की तरह डायलॉग बोलना बंद करें और ५००० काश्मीरी पंडित एम्प्लॉईज को जम्मू ट्रांसफर करें ! इससे पहले हमारी और जाने जाएं। थक चुकें हैं हम यह भाषण सुन सुन कर।”
पंडित के ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने कमेंट किए हैं। राजेश शर्मा ने लिखा,”पंडित जी रविन्द्र रैना से नहीं मोदी जी और अमित शाह को टैग करके आवाज उठाओ। वैसे आपने रैना तक को टैग नहीं किया तो आप क्या ही करोगे?
मनीष अग्निहोत्री ने लिखा,”अगर जम्मू में भी ऐसा हुआ तो कहां जाएंगे? कश्मीर के हिंदू देश के दामाद नहीं हैं। देश के जवान, हर रोज देश के लिए प्राणों की आहूति दी रहे हैं। क्या उन सभी को भी कश्मीर से निकाल कर जम्मू भेज दिया जाए? कायर कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। अपने अधिकार के लिए एकजुट हो खड़ा होना होगा। क्षमा!”संजय जोशी ने लिखा,” आप उन्हीं को लिखकर सीधा उन्हीं से बात क्यों नहीं कर लेते?”
कौन है राहुल भट्ट? 12 मई को जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शुक्रवार को हजारों लोगों की मौजूदगी में राहुल भट्ट का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और ‘राहुल के हत्यारों को फांसी दो’ के नारे लगाए।
इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में कश्मीरी पंडित विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कश्मीरी पंडित अब अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। राहुल भट्ट की हत्या के विरोध में 350 कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
कर्मचारियों ने इस्तीफे में कहा है कि वो लोग राहुल भट्ट की हत्या के बाद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जिसके चलते उनके पास सामूहिक इस्तीफा देने के अलावा कोई चारा नहीं है।
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/wKr8VNB
No comments