Breaking News

रोजागर और विकास कब मिलेगा? एक्टर बोले- मेरे विश्वनाथ मिल गये तो लोग पूछने लगे ऐसे सवाल

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे मामले में अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के उस तालाब को सील करने का आदेश दिया है, जहां “शिवलिंग” पाए जाने की बात कही गई है। जानकारी के अनुसार, ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के दौरान मस्जिद के ऊपरी हिस्से में जहां एक छोटा तालाब बनाया गया है, इसी तालाब में से एक शिवलिंग मिलने की बात कही जा रही है।

शिवलिंग मिलने की जानकारी सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अभिनेता मनोज जोशी ने ट्विटर पर लिखा कि “मेरे विश्वनाथ मिल गये। हर-हर महादेव।” सोशल मीडिया पर और भी लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। रियाज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘असली बाबा तो कैलाश पर्वत पर हैं, जहां चीन ने कब्ज़ा कर रखा हैं, है हिम्मत वहां जाने की?’

देवेन फुलवरिया नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और  तुम गड़े मुर्दे उखाड़ने में लगे हो। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क ये मुद्दे हैं देश के।’ भूषण नाम के यूजर ने लिखा कि ‘घर में लोगों को राशन, खाना नहीं मिल रहा और ये चले है मंदिर-मस्जिद का खेल खेलने।’ ठाकुर लाल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर असली बाबा ज्ञानवापी के नीचे दबे थे, तो केदारनाथ, बद्रीनाथ और देवघर में कौन से बाबा विराजमान हैं.?’

पवन कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब क्या होगा, पेट्रोल डीजल के दाम कम हो जाएंगे?’ कमल कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘शायद अब सबको समझ आ गया होगा कि मोदी जी को मां गंगा ने किसलिए बनारस बुलाया था।’  एस सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपके नहीं, हम सबके बाबा मिल गए धन्य हैं, वो लोग जिन्हें बाबा ने अपने मुक्ति के लिए चुना।’

राशिद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर, अच्छे दिन नहीं मिल रहे हैं बाकी सब मिल रहा है।’ एके सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘विश्वनाथ खो गए थे? विश्वनाथ भगवान भी कहीं खो सकते हैं? तो विश्व का नाथ कैसे होगा?’ जीतेन्द्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘विश्वनाथ से कह दो, कम से कम देश के हिंदूओं की गरीबी और भूखमरी मिटा दें।’



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/leGCTYs

No comments