Breaking News

जो प्लेयर हर बॉल पर पिच पर लोट जाता हो, वह अच्छा खिलाड़ी कैसे हो सकता है? ऋषभ पंत को लेकर बॉलीवुड एक्टर के ट्वीट पर भड़के लोग, किए ऐसे कमेंट्स

बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान अक्सर अपने ट्वीट्स के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरने की कोशिश करते हैं। इस बार उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले ऋषभ पंत पर निशाना साधा है। कमाल आर खान ने ऋषभ पंत की खराब फॉर्म की आलोचना की है। उन्होंने ऋषभ पंत को अच्छा खिलाड़ी मानने तक से इंकार किया है।

कमाल आर खान ने भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के चौथे टी20 मैच के दौरान एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं सच में यह समझ नहीं पा रहा हूं कि ऋषभ पंत एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा कैसे हो सकते हैं? जो खिलाड़ी हर गेंद पर, पिच पर लोट जाता हो, वह अच्छा खिलाड़ी कैसा हो सकता है?’ कमाल आर खान का यह ट्वीट थोड़ी ही देर में वायरल हो गया। इसके बाद बहुत से ट्विटर यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई। लोगों ने अभिनेता को याद पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के गाबा मैदान पर उनकी पारी को भी याद दिलाया।

@Garamkhoon7 ने लिखा, ‘क्या आपने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक टेस्ट जीत में उनकी पारी को देखा था? क्या आपने उन्हें खेलते हुए देखा है जब भारत के लिए सभी रास्ते बंद हो गए थे। कहीं इस वर्ल्ड कप में वह आपका मुंह बंद ना कर दे। थोडी सब्र कर लो!’ @messi_king__ ने लिखा, ‘तुम जाकर खेल लो अगर … हो तो। हर प्लेयर की बैठकर आलोचना करते हो। वेल्ला इंसान।’ @VarunVe19851284 ने लिखा, ‘भाई इस … को इसी बात का पैसा मिलता है।’ ऐसे ही और भी बहुत से लोगों ने कमाल आर खान को खरी खोटी सुनाई है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में ऋषभ पंत अब तक 4 मैच में 14.25 के औसत और 105.56 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 57 रन ही बना पाए हैं। उनके बल्ले से सिर्फ 4 चौके और 2 छक्के ही निकले हैं। ऋषभ पंत का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में भी प्रदर्शन उनकी प्रतिभा के अनुरूप नहीं रहा था।

दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालने वाले ऋषभ पंत ने आईपीएल 2022 में 14 मैच में 30.91 के औसत और 151.78 की स्ट्राइक रेट से 340 रन बनाए थे। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में 23वें नंबर पर रहे थे। वह टूर्नामेंट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/uTm1Zo4

No comments