मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर भड़के कुणाल कामरा ने किया ट्वीट, तो लोगों ने पूछा- केतकी की गिरफ्तारी पर कहां थे?
ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किया गया। उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। जांच चल रही है लेकिन इसी कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जुबैर की गिरफ्तारी पर ट्वीट किया है।
कुणाल कामरा ने ट्वीट कर लिखा कि “कथित तौर पर, वर्षों पहले एक फेसबुक पोस्ट डालने से एक मुस्लिम गिरफ्तार हो सकता है तो लाइव टीवी पर नफरत फैलाना जो देश को शर्मसार करता है, उसे वाई प्लस सुरक्षा दी जाती है और उसके भोपाल से साध्वी प्रज्ञा की जगह लेने की उम्मीद है। हम मोहम्मद जुबैर के साथ हैं।”
कुणाल कामरा के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। विशाल देशमुख नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई जब केतकी चितले को फेसबुक पर एक पोस्ट फॉरवर्ड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तुम कहां थे, तुम उसके लिए खड़े क्यों नहीं हुए।’ कृष भाटिया ने लिखा कि ‘ठीक है, फिर आपने गैर हिंदुओं के खिलाफ अपने पुराने ट्वीट क्यों हटा दिए?’
कनिष्क राज सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ फेक न्यूज और नफरत भरे भाषणों को उजागर करने से आप गिरफ्तार हो जाते हैं, जबकि फेक न्यूज पेडलर्स और अभद्र भाषा बनाने वाले खुलेआम घूमते हैं, तो यह एक खतरनाक मिसाल कायम करता है। पश्चिम में, यह उन लोगों को गिरफ्तार करने के बराबर होगा जो नस्लवाद का विरोध करते हैं जबकि नस्लवादियों को खुलेआम घूमने देते हैं।’
मनोज कुलकर्णी ने लिखा कि ‘आप जुबैर का समर्थन नहीं कर सकते और साथ ही नूपुर की निंदा भी नहीं कर सकते। तर्कसंगत बनो, राजनीतिक मत बनो और एक स्टैंड लो।’ नंद किशोर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई.. फिर राजस्थान में क्या हुआ ? परेशान मत हो.. तुम तो मुसलमानों का मसीहा हो।’
बता दें कि ऑल्ट न्यूज के संस्थापक मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दावा किया गया कि बिना किसी पूर्व सूचना के पुलिस ने अवैध रूप से जुबैर को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पुलिस ने कहा है कि जुबैर को पूछताछ के लिए बुलाया गया लेकिन जब वो आए तो अपना फोन फॉर्मेट कर चुके थे। संदेह के तौर पर पूछताछ के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/SFQ3sZX
No comments