Breaking News

गुजराती प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं क्योंकि वो सेना में जाते ही नहीं- बॉलीवुड एक्टर ने किया ट्वीट लोगों ने दिए ऐसे जवाब

अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार में इस विरोध का खासा प्रभाव देखने को मिल रहा है। वहीं गुजरात में इस प्रदर्शन का असर ना के बराबर है। बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान (KRK) ने गुजरात में प्रदर्शन न होने की बात पर ट्वीट किया है।

कमाल आर खान ने ट्विटर पर लिखा कि “अग्निपथ के खिलाफ गुजरात में कोई विरोध नहीं हो रहा है क्योंकि 99% गुजरात के लोग मिलिट्री में शामिल होते ही नहीं।” KRK के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कराल मेहता नाम के यूजर ने जवाब देते हुए लिखा कि ‘ऐसा इसलिए है क्योंकि गुजरात ने प्रदर्शनकारियों को पैसा देकर प्रदर्शन नहीं करवाया जाता है। साथ ही वो रोजगार पैदा करने में लगे हैं।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं: मोहित ठाकुर ने लिखा कि ‘जिन्होंने जिंदगी में कभी ग्राउंड का 1 चक्कर भी नहीं लगाया वो भी अग्निवीर के फायदे गिना रहे हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘कोई फिल्म बनाओ, कब तक ऐसे ट्वीट करके पैसे कमाने की कोशिश करते रहोगे?’ दीपक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘गुजरात के 99% लोग इस देश की GDP को बढ़ाने और इस देश की अर्थव्यवस्था को चलाने के लिए मेहनत करते हैं!’

रुत्वल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हम गुजरातियों ने भी कृषि कानूनों का विरोध नहीं किया, क्या इसका मतलब यह है कि गुजरात में कोई किसान नहीं है? हम गुजरातियों ने नोटबंदी और जीएसटी का विरोध नहीं किया, क्या इसका मतलब यह है कि गुजराती व्यवसाय में नहीं हैं? गुजरात देश में करदाताओं की संख्या में दूसरे स्थान पर है।एक करदाता कभी विरोध नहीं करेगा।’

मिराज खान ने लिखा कि ;सही कहा भाई, जितनी भी योजनायें हैं साहब ज्यादा से ज्यादा गुजराती को दे रहे हैं।’ नाज़ुमिद्दीन शेख ने लिखा कि ‘खान साहब गुजराती सेना में क्यों जाएं, जब बैंको से बड़े-बड़े लोन ले कर या तो विदेश भगा दिया जा रहा है या आकाओं द्वारा बैंको पर दबाव डालवाकर माफ करवा दिया जा रहा है।’

Also Read
जवानी में भूतपूर्व बनाने की योजना है- अग्निपथ योजना को लेकर पूछा सवाल तो कन्हैया कुमार ने कुछ ऐसे दिया जवाब

बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर विरोध कर रहे छात्रों ने बिहार में कई ट्रेनों, बसों और पुलिस चौकियों को आग के हवाले कर दिया है। युवा सरकार से इस योजना को तुरंत वापस लेने की मांग कर रहे हैं लेकिन तीनों सेनाओं ने साफ़ कर दिया है कि अब सेना में भर्ती होने की यही प्रक्रिया चलेगी। इतना ही नहीं यह भी साफ़ कर दिया है कि अगर किसी छात्र पर हिंसा से जुड़ा FIR दर्ज है तो उसके लिए दरवाजे बंद हैं।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/Ae9M64o

No comments