Breaking News

मोहम्मद जुबैर के समर्थन में उतरीं स्वरा भास्कर, किया ट्वीट तो लोग करने लगे खिंचाई

ऑल्ट न्यूज के संस्थापक मोहम्मद जुबेर पर देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगा रहा है। कुछ लोग शिकायत कर रहे है कि जुबेर ने अपने फेसबुक और ट्विटर पोस्ट के जरिए हिन्दू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया और उनकों अपमानित किया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स की राय बंट गई है। कुह लोग मोहम्मद जुबेर के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं तो कुछ उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

जुबैर के विवाद में फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा कि ‘ये जुबेर अब तक बाहर क्यों घूम रहा है? इसका तो जीवन सलाख़ों के पीछे गुजरना चाहिए।’ वहीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर लिखा कि ‘मैं जुबैर का समर्थन करती हूं।’ सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

अशोक पंडित के ट्वीट पर आई लोगों की प्रतिक्रियाएं: योगेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अशोक जी, ऐसे लोगों का यही अजेंडा है। पहला बोलने की स्वतंत्रता के नाम पर दूसरों के धर्म का मजाक उड़ाओ और जब यही बात दूसरे धर्म के लोग करें तो उस पर शोर मचाओ और दंगा भड़काओ।’ संध्या नाम की यूजर ने लिखा कि ‘हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाने वाला जुबेर जल्द अरेस्ट होना चाहिए।’ ऋषि कुमार ने लिखा कि ‘पता नहीं कौन-सी सेटिंग है भाजपा की इसके साथ कि इतना बवाल हो गया, मगर इसको कोई नहीं पकड़ रहा है।’

स्वरा भास्कर के ट्वीट पर आई प्रतिक्रियाएं: शशांक मणि पाण्डेय ने लिखा कि ‘अरे दीदी वो मराठी एक्ट्रेस केतकी की भी चिंता कर लो। उसके साथ भी स्टैंड हो लो।’ संजीव शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सारा देश जानता है तुम्हें स्वरा। टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ तुम रहती हो, जिहादी गैंग के साथ तुम, अब देश विरोधियों के भी साथ तुम ओर कितना गिरोगी? देश को गिराकर?’ पुनीत यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसे ट्वीट करने की कोई जरूरत नहीं है, आप हर अराजकतावादी, पत्थरबाज और हिंदू धर्म को गाली देने वाले के साथ खड़े हैं। यह काफी स्पष्ट और समझ में आता है।’

साहिल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अरे, बस! प्रोटेस्ट नहीं करना? दंगे नहीं करना? मोदी-योगी हाय-हाय नहीं चिल्लाना..?’ अजीत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुमसे और उम्मीद भी क्या की जा सकती है? इतना नफरत देश और सनातन से कि एक दंगाई का साथ दे रही हो।’ रवि शंकर ने लिखा कि ‘जो हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान करने वालों का साथ दे सकते हैं, वो अपने स्वार्थ के लिए कुछ भी कर सकते हैं।’

बता दे कि नूपुर शर्मा विवाद के बाद उनके पक्ष में खड़े हुए लोगों का कहना है कि हिंदू-देवी देवताओं का मजाक बनाने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई करे। इसके बाद मोहम्मद जुबैर के कई ट्वीट और पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। उनकी गिरफ्तारी की मांग होंगे लगी। कहा जा रहा है कि इसके बाद मोहम्मद जुबैर ने अपना फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/jQtlk25

No comments