Breaking News

सुप्रीम कोर्ट को अपने भविष्य को लेकर चिंतित होना चाहिए- फिल्ममेकर की टिप्पणी, लोग मारने लगे ताना

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार को जब राज्यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए कहा तो सरकार इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। हालांकि सुप्रीम कोर्ट से उद्धव सरकार को राहत नहीं मिली। कोर्ट ने बहुमत परीक्षण पर रोक लगाने से इंकार दिया। इस पर फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने सुप्रीम कोर्ट को नसीहत दी है।

विनोद कापड़ी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘सुप्रीम कोर्ट को अब अपने भविष्य को लेकर चिंतित होना शुरू कर देना चाहिए।’ एक अन्य ट्वीट में विनोद कापड़ी ने गिरते रूपये की कीमत पर लिखा है कि ‘बहुत बहुत धन्यवाद परम आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, इस महान उपलब्धि के लिए। देश सदैव आपका ऋणी रहेगा।’

विनोद कापडी के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी राय दे रहे हैं। अब्बास अंसारी ने इस पर लिखा कि ‘और इस बात की चिंता भी हम आप कर रहे हैं कि उन्हें चिंता होनी चाहिए।’ पुनीत कुमार सिंह ने लिखा कि ‘हालात ही ऐसे है कि अब चिंता करनी पड़ेगी।’ दिग्विजय सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये आदमी कभी केंद्र सरकार पर, कभी प्रधानमंत्री पर ताने मारता है! आज सुप्रीम कोर्ट पर भी अंगुली उठा रहा है!’

सुशील शर्मा ने लिखा कि ‘सुप्रीम कोर्ट को सलाह दे रहे हो या धमकी?’ मनोज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मैं सोच ही रहा था कि अब तक आप सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करने आए क्यों नहीं, अगर बहुमत नहीं है तो संवैधानिक तो यही था कि उद्धव को पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था और अगर बहुमत है फ्लोर टेस्ट से डर कैसा?’

तेज बहादुर यादव ने लिखा कि ‘रुपया गिर रहा है लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 18/18 घंटे कड़ी मेहनत का नतीजा है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘वाजपेयी ने जब सत्ता छोड़ी तब पेट्रोल 35 रुपए था और उसके बाद के 10 सालों में इसकी कीमत दोगुनी हो गई थी| इस पर सवाल नहीं पूछोगे?’

बता दें कि 29 जून को शुरुआती कारोबार में रुपया लुढ़ककर 78.98 के रिकॉर्ड निचले स्‍तर तक जा पहुंचा। इस पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि “सरकार और रुपए के बीच में कॉम्पिटिशन चल रहा है, किसकी आबरू तेज़ी से गिरती चली जा रही है, कौन आगे जायेगा।”



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/8kcxfBV

No comments