‘भारत का जन्म ही 2014 में हुआ है’- PM मोदी बोले- 2015 से पहले स्टार्टअप शब्द कोई नहीं जानता था तो फिल्ममेकर ने ऐसे मारा त़ाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए आपातकाल के बारे में बताया। इतना ही नहीं भारत की उपलब्धियों पर बात करते हुए PM ने कहा कि ‘साल 2015 एन जब मियन जमर्नी में आया था तो स्टार्टअप इंडिया अभियान एक आईडिया के स्तर पर था, स्टार्ट-अप वर्ल्ड में भारत का कोई नाम नहीं था।’
पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। एक ऐसा समय था जब भारत साधारण फोन भी बाहर से मंगाता था। आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेन्युफैक्चरर है और अब भारत में बने मोबाइल दुनिया भर में जा रहे हैं।’ पीएम मोदी के इस बयान पर फिल्ममेकर विनोद कापडी ने तंज कसा है।
विनोद कापडी ने तंज कसते हुए लिखा है कि ‘बाक़ी सब तो छोड़िए। भारत का जन्म ही 2014 में हुआ है। उससे पहले भारत था ही नहीं।’ सोशल मीडिया पत्र लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ओमप्रकाश तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसमें चिढ़ने जैसे कोई बात तो नहीं हैं?लेकिन जब हम पूर्वाग्रहों से ग्रसित होते हैं तो अच्छी बात भी बुरी लगती है।’
राजीव सिंह ने लिखा कि ‘बात तो मोदी जी ठीक ही बोल रहे हैं। मुझे याद है 2014 के पहले हवा में ऑक्सीजन की मात्रा बहुत ही कम थी और आकाश का नीलापन भी कम था, मिट्टी की खुशबू में सोंधापन 2014 के बाद महसूस किया गया। पानी ने ठंडा करना भी 2014 से शुरू किया। इन बातों को कोई नकार नहीं सकता। जो नकारेगा वह देशद्रोही होगा।’ राशिद अंसारी ने लिखा कि ‘कंगना तो बता रहीं थी कि 2014 के आज़ादी मिली है।’
विवेक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘एक फ्लोर ,बाकी अंधेरा, ताकी किसी की आंखों से न टकरा जाए, अभिव्यक्त हो रही है जुमलेबाजी ? वरना सवाल सामने से आ गए तो शब्द लड़खड़ा सकते हैं?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘ये लो कर लो बात। भारत को कोई जानता नहीं था।। इन्होने सारी सरकारी सम्पत्ति बेच डाली फिर भारत को विदेशों में लोग जानने लगे। भारत डंका बजने लगा। अभी श्री लंका में भारत का डंका बज रहा है।’
बता दें कि जर्मनी में हुए जोरदार स्वागत का वीडियो शेयर कर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि “मैं आज जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा जिसमें हम विभिन्न महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है जो एक विशेष बवेरियन स्वागत और एक जीवंत सामुदायिक कार्यक्रम सहित कल का एक वीडियो है।”
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/AavMrOm
No comments