Breaking News

रवीना टंडन ने अग्निपथ का विरोध कर रहे युवाओं पर कसा तंज तो जयंत चौधरी बोले- मस्त रहो, क्यों टेंशन लेती हो

केंद्र सरकार की ओर से सेना भर्ती की नई स्कीम को अग्निपथ योजना पर देश भर में विरोध जारी है। युवाओं के आक्रोश के बाद राजनीति गर्मा गई है। प्रदर्शन का आज पांचवां दिन है। बीते चार दिनों में प्रदर्शनकारियों ने कई इलाकों में ट्रेन के डिब्बों को आग के हवाले कर दिया और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान तेलंगाना में एक व्यक्ति की मौत भी हुई।

राजनीतिक दलों की ओर से केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है। इस स्कीम को वापस लेने की मांग की जा रही है। इन सबके बीच युवा सड़कों पर हैं और इस पर अब फिल्मी जगत भी कूद पड़ा है। विरोध कर रहे छात्रों के वीडियो पर अभिनेत्री रवीना टंडन ने तंज कसा है। जिस पर पर राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने एक मीडिया हाउस के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। जिसमें कुछ लोग अग्निपथ योजना का विरोध करते नजर आ रहे हैं, और केंद्र से योजना को वापिस लेने की मांग का नारा लगा रहे हैं। इस वीडियो में कुछ लोग दिख रहे हैं, जिनकी उम्र 25 साल से अधिक दिख रही है। इस पर रवीना टंडन ने तंज कसते हुए लिखा कि “विरोध कर रहे 23 वर्षीय अभ्यर्थी।”

एक्ट्रेस के इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी ने लिखा कि आप मस्त रहो, टेंशन क्यों लेती हो!इस ट्वीट के साथ उन्होंंने ‘अग्निपथ योजना रद्द करो’ हैशटैग का भी प्रयोग किया।

जयंत चौधरी के ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, सुनील नाम के यूजर लिखते हैं कि ‘सिक्कों की खनक पर नाचने वाले फौज के प्रोटेस्ट को डिफाइन कर रहे हैं।’ संदीप चौधरी लिखते हैं, ‘आप हमेशा गलत का साथ देते हो।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘एक्ट्रेस के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने की जगह आपको युवाओं का साथ देने के लिए आपको सड़कों पर आना चाहिए।’

प्रवीन नाम के यूजर लिखते हैं,’जयंत भाई आप भी धरने पर बैठ जाओ आप भी अभी 25-30 के ही होगे।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘जैसे आप मस्त हो।’ अमित लिखते हैं, ‘रवीना जी मस्त हैं, आप क्यों टेंशन में हो।’ सुमित लिखते हैं, ‘आप भी मस्त रहो चुनाव हारने का रिकॉर्ड बनाते रहो और किसी की कृपा से राज्यसभा के लिए मनोनीत होते रहो, क्यों चिंता करते हो।’

बता दें अग्निपथ योजना के खिलाफ राष्ट्रीय लोक दल की ओर से लगातार विरोध का स्वर बुलंद किया जा रहा है। साथ ही आरएलडी के ट्विटर हैंडल पर 16 जून को लिखा गया है कि माफी वीर आदर्श, जुमला वीर प्रचारक, भाषण वीर नेता। भारतीय सेना को अग्निवीर मत बनाओ। साथ ही एक कार्यक्रम की डिटेल शेयर की गई है। साथ ही लिखा गया है कि बागपत युवा पंचायत में आंदोलन की आगे की रूपरेखा घोषित की जाएगी।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/n9Ado8P

No comments