Breaking News

BJP के लिए भीड़ कौन जुटाएगा, DM या रोडवेज की बसें? अखिलेश यादव की जनसभा का वीडियो शेयर कर पूर्व IAS ने मारा ताना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विजय रथ यात्रा लेकर बुंदेलखंड पहुंचे। अखिलेश यादव की जनसभा का एक वीडियो क्लिप पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया। साथ ही उन्होंने बीजपी पर भी निशाना साधा। दरअसल, अखिलेश यादव की जनसभा में जुटी भीड़ को देख कर हर कोई हैरान है। ऐसे में पूर्व आईएएस ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा- ‘बीजेपी के लिए भीड़ कौन जुटाएगा? डीएम या रोडवेज की बसें?’

सूर्य प्रताप सिंह ने आगे कहा- ‘सूचना विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के अफसरों के लिए आज का दिन व्यस्तता से भरपूर रहेगा। हर एक अख़बार, हर एक चैनल के संपादक को निजी तौर पर फोन करना होगा। प्लीज यह वीडियो मत चलाइए, तस्वीरें मत छापिए। हमारा जिन्ना जिन्ना वाला रैप सुनिए, थोड़ी नफरत तो फैलाइए।’ उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा- ‘पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण, उत्तरप्रदेश में बदलाव की तेज आँधी चल रही है।’

समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने भी एक ट्वीट किया और कहा- ‘हार की बौखलाहट साफ नजर आ रही है। जाती हुई सरकार का भ्रष्टाचार छुपाने के लिए तरह तरह के हथकंड़े आजमाए जा रहे हैं फिर भी नरेटिव सेट नही हो पा रहा है। आज केशव जी पर #बांदा से समाजवादी विजय यात्रा का असर हुआ है।’ तो वहीं कॉमेडियन राजीव निगम ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा- ‘मोदी और योगी वैसे ही चार घंटे सोते हैं, अखिलेश ऐसी रैली करके उनके चार घंटे की नींद भी हराम कर रहे हैं।’

बता दें, बांदा के राजकीय इंटर कालेज मैदान से पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विजय यात्रा की शुरुआत की। यहां रैली में उन्होंने जनता से सवाल किया कि उन्हें अब योगी सरकार चाहिए या फिर योग्य सरकार।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लैपटॉप चला नहीं सकते वो दे भी नहीं सकते। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार के राज में अपराध और बढ़े हैं। अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में आगे कहा- ‘बुंदेलखंड में साढ़े चार सालों में योगी सरकार ने कुछ नहीं किया, यहां के 32 लाख लोग गरीब हैं।’

The post BJP के लिए भीड़ कौन जुटाएगा, DM या रोडवेज की बसें? अखिलेश यादव की जनसभा का वीडियो शेयर कर पूर्व IAS ने मारा ताना appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3IcKrzu

No comments