Gadar 2: तारा ट्रांसफॉर्मेशन में सनी देओल को देख फैंस एक्साइटेड, अमीषा पटेल ने शेयर कीं ‘गदर 2’ सेट से तस्वीरें
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। साल 2001 में आई सनी देओल की सुपर एक्शन वाली ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का ये अगला भाग होगा। 20 सालों बाद फिर से इस प्रेम कहानी की कथा को आगे बढ़ाया जाएगा।
फिल्म के मुहूर्त शॉट के बाद एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने सेट से कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस को बताया कि वह इस वक्त ‘गदर’ की शूटिंग कहां कर रही हैं। इन तस्वीरों में अमीषा पटेल सनी देओल के साथ बैठी दिख रही हैं। तस्वीरों में दोनों गदर के पॉपुलर कैरेक्टरर्स ‘तारा-सकीना’ के किरदार में दिख रहे हैं।
सनी देओल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह तारा सिंह ट्रॉन्सफॉर्मेशन में दिख रहे हैं। इन फोटोज को देख कर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। अमीषा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-गदर 2 मुहूर्त शॉट। इस खास मौके पर आम्री के जनरल भी हमारे साथ थे। बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था।’
बता दें, तस्वीरों में अमीषा पटेल पीले रंग के सूट में पंजाबी स्टाइल में नजर आ रही हैं, उनके चेहरे पर सकीना स्टाइल घुंगराले बाल लटकते दिख रहे हैं। वहीं सनी देओल ने महरून कलर का कुर्ता और व्हाइट पजामा पहना हुआ है। उन्होंने सिर पर पग भी पहनी हुई है।
भारत-पाक बंटवारे पर बनी सुपरहिट ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर के बाद अब फैंस को गदर 2 का बेसब्री से इंतजार है। कुछ वक्त पहले ही इस फिल्म के अगले भाग की अनाउंसमेंट की गई थी। अब फिल्म की शूटिंग चालू हो गई है।
फिल्म की शूटिंग हिमाचल के नगरी के कालूंड गांव में की जा रही है। इस दौरान वहां के रिटायर्ड प्रिंसिपल देशराज शर्मा के घर पर रिबन काटकर फिल्म के मुहूर्त का श्रीणगेश किया गया।
इस दौरान फिल्म के कुछ सीन भी शूट किए गए। वहीं धर्मशाला और योल में भी फिल्म की शूटिंग की गई। बताया जा रहा है कि फिल्म का पहला दृश्य सनी देओल पर फिल्माया गया। इस दौरान गांव के ही कुछ लोगों को भी फिल्म के फ्रेम में आने का मौका और एक्टिंग करने का चांस मिला।
The post Gadar 2: तारा ट्रांसफॉर्मेशन में सनी देओल को देख फैंस एक्साइटेड, अमीषा पटेल ने शेयर कीं ‘गदर 2’ सेट से तस्वीरें appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3G9xK6K
No comments