Breaking News

BJP नेता और फिल्म डायरेक्टर के बीच ट्विटर पर तीखी नोकझोंक, फिल्म निर्माता ने भाषा पर उठाए सवाल तो भाजपा प्रवक्ता ने कहा- PM को हिटलर बोलने वाले ज्ञान न दें

पीएम मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन 13 दिसंबर को किया गया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री के एक वीडियो को लेकर भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी और फिल्म निर्माता अविनाश दास के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग देखने को मिली।

दरअसल पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर शलभ मणि त्रिपाठी ने हर हर महादेव लिखा। इसपर अविनाश दास ने भाजपा प्रवक्ता पर निशाना साधते हुए लिखा, “ये पहले पत्रकार थे। अब हिटलर के पैरोकार हैं।” इसपर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने लिखा एक तरफ भव्य पूजन हुआ है तो वहीं कुछ लोगों को इससे दर्द हो रहा है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा सड़क छाप डायरेक्टर: इसके बाद फिल्म निर्माता ने भाजपा प्रवक्ता की भाषा पर सवाल उठाते हुए लिखा, “ये है पूर्व पत्रकार की भाषा! ये भाषा में विशेष हैं इतने कायर हैं कि सड़क छाप भाषा में पेश हैं!” फिल्म निर्माता द्वारा सड़क छाप भाषा बताये जाने पर शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि लोकतांत्रिक देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री को हिटलर बोलने वाले सड़क छाप डायरेक्टर महोदय भाषा और संस्कार पर ज्ञान बांच रहे हैं।

इसपर अविनाश दास ने जवाब देते हुए कहा, “अपनी टूटी को हर कोई जुड़ा हुआ बताता है, इसमें आपका दोष नहीं है शलभ! हिटलर भी उतना ही लोकप्रिय और नाटकीय था, जितना आपके “लोकप्रिय” प्रधानमंत्री। बाज़ारू दिमाग़ वाले प्रधानमंत्री के भक्त बरनॉल का प्रचार करके ही अपना परिचय दे सकने की सीमाओं से बंधे हैं। इसमें भी आपका क्या दोष?”

इसपर जवाब देते हुए शलभ मणि त्रिपाठी ने लिखा, “हमारे और आपके” प्रधानमंत्री की मानसिकता से बाहर निकलेंगे, तब समझ आएगा कि आखिर दोष किसका है, वे भारत के प्रधानमंत्री हैं, सिर्फ मेरे नहीं, उनका सम्मान करना सबको आना चाहिए। जिन्हें नहीं आता, उन्हें सीखना होगा, बाज़ारू फ़िल्में बनाते-बनाते आप खुद कब बाज़ारू हो गए, इसका एहसास नहीं आपको।”

बता दें कि लोकार्पण को लेकर अखिलेश यादव के भी एक बयान पर बवाल मचा हुआ है। दरअसल काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद भाजपा सरकार की ओर से एक महीने तक कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर सपा प्रमुख ने कहा, “बहुत अच्छी बात है। एक महीना नहीं, दो महीने, तीन महीने रहें, अच्छी बात है। वह जगह रहने वाली है। आखिरी समय पर बनारस में ही रहा जाता है।”

अखिलेश यादव के इस बयान पर यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा,”सपा प्रमुख ने जिस तरह से ओछी प्रतिक्रिया’ दी है, वह दिखाता है कि काशी का कायाकल्प और भारतीय संस्कृति का बढ़ता गौरव उनको पच नहीं रहा।”

The post BJP नेता और फिल्म डायरेक्टर के बीच ट्विटर पर तीखी नोकझोंक, फिल्म निर्माता ने भाषा पर उठाए सवाल तो भाजपा प्रवक्ता ने कहा- PM को हिटलर बोलने वाले ज्ञान न दें appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3dOg8AX

No comments