बम बम काशी डोल रही है, अखिलेश-अखिलेश बोल रही है; लाइव डिबेट में बोले सपा प्रवक्ता, संबित पात्रा ने दिया ये जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने 13 दिसंबर को पहुंचे थे और आज यानी 14 दिसंबर को भी वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का दौरा करेंगे। पीएम मोदी के काशी दौरे के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया आई थी। अखिलेश यादव के एक बयान के कारण सियासत गरमा गई है। उन्होंने कहा था, ‘पीएम मोदी दो-तीन महीने बनारस में ही रहें। आखिरी समय में बनारस में ही रहा जाता है।’
‘न्यूज़18’ की लाइव डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया से इसको लेकर सवाल पूछा गया था। वरिष्ठ पत्रकार अमिश देवगन ने पूछा था, ‘अखिलेश के हिसाब से आखिरी समय किसका था। देखिए, आपने शायद उनका सुना नहीं था।’ अनुराग भदौरिया ने जवाब दिया था, ‘बीजेपी को हर चीज तोड़-मरोड़कर ही करनी होती है। आखिरी समय से सीधा-सा मतलब किसी का भी हो सकता है। भले ही आपका हो या हमारा हो या किसी अन्य व्यक्ति का हो। हम लोग तो आखिरी समय में अस्थियां बहाने के लिए जाते हैं।’
अनुराग भदौरिया आगे कहते हैं, ‘इसे बीजेपी जबरन किसी व्यक्ति के साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है। अखिलेश जी ने किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी तो की नहीं है। 2022 के चुनाव में इसका हिसाब किया जाएगा। पूरी काशी, बम बम काशी डोल रही है और अखिलेश-अखिलेश बोल रही है। लेकिन बीजेपी को इससे खास परेशानी होती है। उन्हें लगता है कि समाजवादी पार्टी को पूर्वांचल में कैसे समर्थन मिल रहा है।’
इसके जवाब में संबित पात्रा ने कहा था, ‘कुछ कुतर्कों का कोई जवाब नहीं होता है। अखिलेश जी से जब बाबा विश्वनाथ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि अंतिम समय में हर कोई काशी आता है। बहुत दुख लगता है, यहां हम सभी मनुष्य बैठे हैं और कोई ईश्वर नहीं है। इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग करना आप ही बताइये कहां तक ठीक है। अखिलेश जी ने डिप्टी सीएम के लिए कहा था कि ये लोग तो झाड़ू लगाने वाले लोग हैं। एक ओबीसी व्यक्ति के लिए इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करना कहां तक ठीक है?’
संबित पात्रा आगे कहते हैं, ‘दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी जी को देखिए, जिन कारीगरों ने इस भव्यता को बनाया उनके ऊपर पुष्प बरसाए जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी जी ने दलितों के प्राण धोकर ही खुद को पवित्र किया। यही भारतीय जनता पार्टी की सोच को दर्शाता है। अखिलेश जी एक ओबीसी के लिए कहते हैं कि ये नाली साफ करते हैं। ये कचरा साफ करते हैं।’
The post बम बम काशी डोल रही है, अखिलेश-अखिलेश बोल रही है; लाइव डिबेट में बोले सपा प्रवक्ता, संबित पात्रा ने दिया ये जवाब appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3IO7m4f
No comments