AAP विधायक ने बीजेपी को बताया गुंडों की पार्टी तो बिफरे फिल्ममेकर, बोले-अमानतुल्लाह खान तो आपकी पार्टी में ही हैं
दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर बग्गा मामले में सियासी जंग जारी है। आप विधायक आतिशी मार्लेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर भाजपा ने हरियाणा पुलिस को गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल कर पंजाब पुलिस को रोका गया।
आगे आतिशी ने कहा कि ये साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी एक गुंडे, दंगई को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाने को तैयार है। और ये तो होना ही था, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी खुद गुंडों की पार्टी है।
इस वीडियो को आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। जिसे शेयर करते हुए इंडियन फिल्ममेकर अशोक पंडित ने असीशी मार्लेना और आप पर तंज कसा है। अशोक पंडित ने अमानतुल्लाह खान को टैग करते हुए लिखा,”अमानतुल्लाह खान तो आपकी पार्टी में है मैडम, किस गुंडे की बात कर रहे हो?”
अशोक पंडित के इस ट्वीट पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर्स दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के वीडियो शेयर कर रहे हैं। अल्लाहदीन नाम के यूजर ने लिखा,”भाई जान आतंकियों को टैग ना करें।” सौरभ श्रीवास्तव ने लिखा,”मैडम के हाव भाव देख के तो जेएनयू की लगती हैं, क्योंकि वहां से बेहतर नौटंकीबाज और कहीं से नहीं निकलते हैं।”
आशीष भटनागर ने लिखा,”वाह वाह! क्या शब्दों का चयन किया है। इससे पता चलता है की आपकी शिक्षा कैसे हुई है। मोहदया, बग्गा ने भी तो इन्हीं शब्दों का चयन किया होगा ना? खुजलीवाल के लिए? तो क्यों न आपके खिलाफ भी धार्मिक भावना भड़काने का मुकद्दमा दर्ज हो?? ब्रजेश तोमर ने लिखा,”ये खुद सबसे बड़ी झूठी है, कुछ दिन पहले ही इसके झूठ की पोल केरेला के मंत्री ने खोली थी।”
क्या है मामला? पंजाब पुलिस ने 6 मई, 2022 को तेजिंदर बग्गा को उनके दिल्ली स्थित घर से गिरफ्तार किया था। पुलिस उन्हें लेकर पंजाब रवाना हो गई, लेकिन दिल्ली पुलिस के कहने पर कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक लिया। बाद में बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया। तजिंदर बग्गा पर पंजाब के मोहाली जिले में सोशल मीडिया पर कथित रूप से भड़काऊ बयान देने को लेकर एक मामला दर्ज है।बग्गा की वापसी के बाद आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है।
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/RMWbXUP
No comments