Breaking News

हिंदी की ये 5 Web Series वाकई हैं बेहद डरावनी, राधिका आप्टे की ‘Ghoul’ भी इनमें शामिल

जैसे कॉमेडी फिल्मों या वेब सीरीज को मनोरंजन माना जाता है, वैसे ही कई लोग डरावनी यानी हॉरर फिल्में या वेबसीरीज देखना पसंद करते हैं। जी हॉरर शो और आहट आज भी लोगों को याद होगा। वैसे टीवी सीरियल तो अब कम ही बनते हैं, लेकिन कई फिल्में और वेब सीरीज जरूर बनती रहती हैं। आज हम आपको ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जिन्हें देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आइए पढ़े…

घोल: साल 2018 में आई वेब सीरीज Ghoul काफी डरावनी है। इसमें एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है, जिस मिलिट्री ने पकड़ा है। इस कैदी के साथ कई डरावनी घटनाए घटती हैं। राधिका आप्टे इस सीरीज में मिलिट्री ऑफिसर दिखाई गई है जो उस कैसी से सब घटनाओं के बारे में जानती है। इस वेब सीरीज में राधिका आप्टे की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई है। ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद है, जिसमें केवल 3 ही एपिसोड है, मगर कहानी बेहद दिलच्सप है।

परछाई: जी5 ZEE5 की इस वेब सीरीज में पूरे 12 एपिसोड हैं, जिसमें भूतों के बारे में अलग-अलग कहानियां दिखाई गई हैं। ये शुरू से आखिर तक बेहद डरावनी है, जिसे देख आपको भी डर लग सकता है। ये वेब सीरीज रस्किन बॉन्ड की एक सीरीज पर बनाई गई है।

टाइपराइटर: Typewriter हॉरर वेब सीरीज में से एक है, जो एक पुराने टाइपराइटर की कहानी है। इसमें सारी भूतिया गतिविधियां टाइपराइटर द्वारा ही होती हैं। इसमें एक जोड़ा अपने बच्चों के साथ नए घर में शिफ्ट होता है, जहां भूत उन्हें परेशान करता है। इसकी शुरुआत काफी दिलचस्प है। ये शुरू से लेकर अंत तक आपको बांधे रखती है। इसे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।

गहराइयां: ये दीपिका पादुकोण और अनन्या भट्ट की फिल्म गहराइयां नहीं, बल्कि विक्रम भट्ट की हॉरर वेब सीरीज है। इसकी पूरी कहानी रहस्यों से भरे हैं। ये वेब सीरीज काफी डरावनी है, आप इसे देखकर डर सकते हैं, लेकिन इसकी कहानी के कारण आप इसे देखने से खुद को रोक भी नहीं पाएंगे। इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं।

भ्रम: Bhram हॉरर फिल्म के साथ-साथ साइको थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म का नाम टॉप हॉरर फिल्मों में शुमार है। इसमें कल्कि कोचलिन को लीड रोल में दिखाया है, जो दिमागी परेशानी से जूझ रही है। फिल्म को जी5 ZEE5 पर उपलब्ध है। इस फिल्म को देखकर आप डर भी सकते हैं।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/XyS6wDG

No comments