Breaking News

AAP नेता ने बताया मूसेवाला की हत्या को छोटी घटना तो भड़क गये कुमार विश्वास, दिया ऐसा जवाब

पंजाब में दिन-दहाड़े सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद पंजाब सरकार लोगों के निशाने पर आ गई। भगवंत मान और आप के मुखिया केजरीवाल पर लोगों ने खूब तंज कसे। भगवंत मान ने लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस जांच कर मूसेवाला के परिवार को न्याय दिलाएगी। लेकिन अब एक आप नेता ने कहा कि ‘वो तो कोई बड़ी घटना नहीं थी, ऐसे घटनायें पंजाब में होती रहती हैं।’  इस पर कुमार विश्वास भड़क गये।

हिमाचल के आप नेता और पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने कहा कि ‘इस घटना में मूसेवाला की ही गलती रही है। सुरक्षाकर्मी और बुलेटप्रूफ गाड़ी दी गई थी, लेकिन हादसे वाले दिन साथ लेकर कुछ नहीं गए।’ साथ ही आईडी भंडारी ने कहा कि ‘पंजाब में तो इस तरह की घटनाएं होती रहती है।’ इसी पर कुमार विश्वास ने तीखा तंज कसा है।

कुमार विश्वास ने लिखा कि “वो आपको इन “बातों-नारों-घटनाओं” की आदत डाल रहा है। जब देश को यह सब सुनने-देखने की आदत हो जाएगी और उसकी ताकत और बढ़ जाएगी तब वो देश तोड़ने वाली अपनी सोच पर पूरा अमल करेगा। याद रखना ”इतिहास से न सीखने वाले इतिहास में दफ़्न हो जाते हैं।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: आभा सिंह ने लिखा कि ‘नेताजी के लिए हत्या साधारण बात हो सकती है पर उन मां-बाप को कौन तसल्ली दे जिन्होंने अपनी औलाद खो दी। ऐसी शर्मनाक बयानबाज़ी कैसे कर सकते हैं?’ प्रीति चौहान ने लिखा कि ‘गलत वोट का परिणाम पूरा प्रदेश भुगत रहा है। बाकी के राज्यों के नागरिकों के लिए चेतावनी है पंजाब का माहौल। प्रदेश व देश सदा सुरक्षित हाथों में सौंपना चाहिए।’

कुमार विश्वास ने किया ट्वीट

मयंक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘और भी कुछ हो रहा है देश में, जिससे पूरे विश्व में भारत का नाम खराब हो रहा है। पर इस आदमी को बस यही दिख रहा है, क्योंकि उसके बारे में बोलेगा तो सिक्योरिटी चली जायेगी।’ उमेश चन्द्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब पूरा देश ही उसे स्वीकार कर रहा है तो वो देश क्यों तोड़ेगा?’

आपको बता दे कि पिछले महीने 29 मई को पंजाब के मानसा में गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हुए थे। हालांकि सभी ने इस घटना की निंदा की थी लेकिन अब आप नेता ने जिस तरह इस घटना को सामन्य घटना बताने की कोशिश की है तो इस पर एक बार फिर राजनीति होने लगी है।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/VMy8BpD

No comments